वायरल पोस्ट : अविवाहित शख्स की सरकार से अर्जी कि घरवाली दिलवाओ, सतीश पूनिया ने CM से कर दी गुजारिश की जादू करो
दौसा जिले के सिकराय उपखण्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान एक रोचक मामला देखने को मिला. इस शिविर में एक अविवाहित व्यक्ति ने प्रशासन के सामने एक ऐसे अर्जी लगाईं है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है
दौसा जिले के सिकराय उपखण्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान एक रोचक मामला देखने को मिला. इस शिविर में एक अविवाहित व्यक्ति ने प्रशासन के सामने एक ऐसे अर्जी लगाईं है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इस शख्स की अर्जी का समर्थन अब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीष पूनिया ने भी कर दिया है.
मामला कुछ यूं है कि कालूराम महावर नाम के एक शख्स ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर प्रशासन को दिया है.जिसमे विषय लिखा है कि - घरवाली उपलब्ध करवाने के क्रम में.
आगे प्रार्थना पत्र में इस शख्स ने लिखा है कि ' मेरी घरेलू परिस्थिति प्रतिकूल है व मैं अकेला घर में परेशान रहता हूं. प्रार्थी घर पर कार्य करने में असमर्थ है. इसलिए घरेलू कार्य करने व ममेरी सहायता करने के लिए घरवाली की आवश्यकता है.
इतना ही नहीं कालूराम महावर ने प्रशासन से पत्नी की मनाग करते हुए अपनी पंसद भी और जरुरी योग्यता भी बता दी है. प्रार्थना पत्र में लिखा है कि -
पतली होनी चाहिए
गोरी होनी चाहिए
उम्र 30 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
सभी कार्य में अग्रणी हो
देखते ही देखते यह रोचक प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और लोगों ने कालूराम महावर के साथ सहानुभूति दिखते हुए लगातार पोस्ट की.
ना केवल सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी एक कालूराम महावर मांग के समर्थन में उतर आए है और पूनिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कालूराम महावर को पत्नी दिलवाने की गुजारिश की है.
सतीश पूनिया ने कालूराम महावर के प्रार्थना पत्र को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है कि - माननीय जादूगर जी, आप तो जादू जानते हैं कृपया जादू करके पीड़ित को एक अदद बिनणी उपलब्ध करवाकर “राहत” प्रदान करावें ताकि वो घरेलू कामों की “आफ़त” से बच सके।