शाबाश: राजस्थान पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा खूंखार गैंगस्टर, पकड़े जाने पर पुलिस पर तान दी पिस्टल

गैंगस्टर दीपेन्द्र घायल हो गया है। उस पर 7 हजार का इनाम भी है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर दीपेन्द्र पर 15 से ज्यादा मुकदम दर्ज हैं।

Police

बीकानेर |  जहां एक ओर पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में इधर-उधर भागमभाग में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर, राजस्थान की पुलिस भी काफी एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है।

राजस्थान पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए मुठभेड में प्रदेश के एक खूंखार गैंगस्टर को दबोच लिया है।

बीकानेर पुलिस ने गैंगस्टर दीपू उर्फ दीपेन्द्र पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा है।

इस मुठभेड़ में गैंगस्टर दीपेन्द्र घायल हो गया है। उस पर 7 हजार का इनाम भी है।

जानकारी के अनुसार गैंगस्टर दीपेन्द्र पर 15 से ज्यादा मुकदम दर्ज हैं।

बड़ा चालाक है दीपेन्द्र
बताया जा रहा है कि जब बीकानेर पुलिस बदमाश दीपेन्द्र को  पकड़ कर ले जा रही थी तब उसने थानेदार की पिस्टल छीन ली और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जिसके जवाब में पुलिस को भी अपने बचाव में जवाबी हमला करना पड़ा।

इस मुठभेड़ में बदमाश दीपेन्द्र घायल हो गया। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।

इस मुठभेड़ को लेकर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गैंगस्टर दीपेन्द्र ने पुलिस की पिस्टल छीनने की कोशिश की तो  पुलिस को भी अपने बचाव में गोली चलानी पड़ी।

जिसमें वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।