राजस्थान में झमाझम: बिपरजॉय की तूफानी एंट्री से पानी-पानी राजस्थान, सेना ने मोर्चा संभाला, सभी जिलों में 3 दिन का अलर्ट जारी

राजस्थान के पश्चिमी इलाके तर-बतर हो गए है। बाड़मेर में तो इतनी बारिश हो रही है कि वहां तो हालात खराब हो चुके हैं। बाड़मेर में सेना ने मोर्चा संभाल रखा है। एनडीआरएफ की टीमें तैनात है। 5000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। 

Biparjoy in Rajasthan

जयपुर । Cyclone Biparjoy in Rajasthan: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात में तबाही का मंजर पीछे छोड़कर राजस्थान में कूच कर गया है। 

जिसके चलते राजस्थान के पश्चिमी इलाके तर-बतर हो गए है। बाड़मेर में तो इतनी बारिश हो रही है कि वहां तो हालात खराब हो चुके हैं।

बाड़मेर में सेना ने मोर्चा संभाल रखा है। NDRF की टीमें तैनात है। 5000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। 

बाड़मेर, जोधपुर, सांचौर समेत कई जिलों में बिजली के पोल और पेड़ धराशायी हो गए हैं। 

हालांकि अब यह भयानक तूफान डीप डिप्रेशन में बदल गया है। अगले 36 घंटों में इसके धीमे पड़कर खत्म हो जाने की संभावना है।

इसके असर से बाड़मेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोही, कोटा, डूंगरपुर, बीकानेर में जमकर बारिश हुई।

राजधानी जयपुर में भी शुक्रवार शाम से बादल रूक-रूक कर बरस रहे है। 

जालोर  के चितलवाना में तो 3 इंच और पाली के सुमेरपुर व सिरोही के शिवगंज के साथ माउंट आबू में एक-एक इंच बारिश दर्ज की गई है।

तूफान को देखते हुए प्रदेश में 3 दिन के लिए महंगाई राहत कैंप स्थगित कर दिए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी 14 ट्रेनें और रद्द कर दी हैं।

प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट

राजस्थान में मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए सभी जिलों में 3 दिन का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की माने तो तूफान का असर तीन दिन तक देखने को मिलेगा। 19 जून के बाद तूफान का असर खत्म हो जाएगा।

चेतावनी के अनुसार, शनिवार यानि आज से कई जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ और बारिश के आसार बने हुए हैं। 

वहीं, जोधपुर में बारिश ने हालात बिगाड़ रखे हैं। जिसके चलते  प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज-कोचिंग और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं। 

इसके अलावा स्टेट ओपन स्कूल ने 2 दिन तक परीक्षा स्थगित कर दी हैं।

मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर में भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से अंदर के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी दी है. 

अब राजधानी जयपुर में भी अलर्ट 

चक्रवाती तूफान भले ही कमजोर पड़ गया है लेकिन फिर भी अभी इसमें बहुत ताकत बची है। ऐसे में जयपुर में तूफान की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है साथ ही सिविल डिफेंस टीम के सदस्य बचाव और राहत कार्य की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

मौसम विभाग ने जयपुर में शनिवार को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चलने और भारी बारिश की चेतावनी दी है।

जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं।