Highlights
विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले देर रात अशोक गहलोत सरकार ने एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उथल-पुथल मचा दी है। गहलोत सरकार ने शुक्रवार देर रात 53 आरएएस और एक आईएएस अधिकारी का तबादला कर दिया है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले देर रात अशोक गहलोत सरकार ने एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उथल-पुथल मचा दी है।
बता दें कि इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में 3 नए जिलों की घोषणा करते हुए सबको चौंकाया था। गहलोत सरकार ने शुक्रवार देर रात 53 आरएएस और एक आईएएस अधिकारी का तबादला कर दिया है।
इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार...
4 RAS प्रगति आसोपा,पुरन कुमार शानी, सुरेश कुमार प्रथम,लाखाराम का तबादला निरस्त करते हुए RAS कमला अलारिया, संघमित्रा बरडिया को APO किया है।
इनके हुए तबादले
महेंद्र कुमार खींची- निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग जयपुर
छोगाराम देवासी-CEO जिला परिषद उदयपुर
रचना भाटिया- अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन सतर्कता बीकानेर
भावना शर्मा- अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम कोटा उत्तर
कैलाश चंद शर्मा-नाथद्वारा मंदिर मंडल नाथद्वारा
मेघराज मीणा- एडीएम, भरतपुर
लोकेश कुमार मीणा- एडीएम चतुर्थ-जयपुर
यशपाल आहूजा-आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर
योगेश कुमार डागुर- एडीएम कोटपूतली बहरोड़
प्रियव्रत सिंह चारण- रजिस्ट्रार राजस्थान संस्कृत विवि, जयपुर
प्रकाश चंद रैगर-उपखंड अधिकारी सराड़ा
विनोद कुमार मीणा- उपखंड अधिकारी,कामां
ओम प्रभा-उपायुक्त JDA, जयपुर
संजू पारीक- उपायुक्त नगर निगम हेरीटेज
जय पंकज शर्मा- उपखंड अधिकारी भीनमाल
राम सिंह राजावत-SDM बसेड़ी
दिवांशु शर्मा-ADM सीलिंग न्यायालय कोटा
विवेक व्यास-उपखंड अधिकारी बायतु बालोतरा
विजेंद्र कुमार मीणा-SDM दीगोद कोटा
केशव कुमार मीणा-SDM, मलारनाडूंगर
सवाई माधोपुर हर्षित वर्मा-उप सचिव नगर विकास न्यास कोटा
सुनील कुमार-उपखंड अधिकारी साबला डूंगरपुर
सरिता मल्होत्रा-सहायक कलेक्टर मुख्यालय टोंक
सीता शर्मा-SDM विजयनगर
सरिता-आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण
मधुलिका सींवर-सहायक भू प्रबंधन अधिकारी
जोधपुर प्रमोद कुमार-उपखंड अधिकारी,सिणधरी
रामचंद्र-DIG पंजीयन एवं मुद्रांक सतर्कता अजमेर
राजेश जोशी-सचिव नगर विकास विकास उदयपुर
कृष्णपाल सिंह चौहान-एडीएम सलूंबर
रतन कुमार-सीईओ जिला परिषद श्रीगंगानगर
सोविला माथुर- प्रबंधक रविंद्र रंगमंच
डॉ. प्रभा व्यास-जिला रसद अधिकारी प्रथम जयपुर
रविंद्र कुमार शर्मा- अतिरिक्त आयुक्त प्रथम पंचायतीराज विभाग
अशोक सांखला-उपनिदेशक महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग करौली
अशोक मीणा-राजस्व अपील अधिकारी हनुमानगढ़
कैलाश चंद शर्मा-नाथद्वारा मंदिर मंडल नाथद्वारा