परिवर्तन यात्रा को बताया फ्लॉप: सीएम अशोक गहलोत बोले- बीजेपी कुछ भी कर ले, लेकिन जीतेंगे हम ही...

सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के बयान कि- राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस में टक्कर है.... को धता बताते हुए कहा कि बीजेपी कुछ भी कर ले, लेकिन जीतेंगे हम ही। 

Ashok Gehlot

जोधपुर | राजस्थान के जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। 

सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के बयान कि- राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस में टक्कर है.... को धता बताते हुए कहा कि बीजेपी कुछ भी कर ले, लेकिन जीतेंगे हम ही। 

मुख्यमंत्री गहलोत ने सोमवार अपने जोधपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कितना ही जोर लगा लें, लेकिन राजस्थान हम ही जीतेंगे। 

इसी के साथ सीएम गहलोत ने राजस्थान में निकाली गई भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्राओं को भी फ्लॉप करार दिया। 

बता दें कि सीएम गहलोत आज विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से मुखाबित होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा फेल हो चुकी है। 

भाजपा के लोग कितना ही जोर लगा लें, लेकिन इस बार राजस्थान में हमारी सरकार रिपीट होकर रहेगी। 

सीएम गहलोत ने हमला बोलते हुए ये भी कहा कि भाजपा के 5-5 मुख्यमंत्री राजस्थान में घूम रहे हैं। 

पीएम मोदी आज 7वीं बार राजस्थान आ रहे है। केंद्रीय मंत्रियों का यहां रोज मेला लगा रहता है। 

इनकी खुद की मीटिंग जब फेल हो रही है तो ये बौखलाए हुए हैं।

आपको बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री ने अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की इस बात को भी चुनौती के रूप में स्वीकार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि राजस्थान में भाजपा कांग्रेस को टक्कर दे रही है। 

हम जेल जाने के लिए तैयार 

इसी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से संजीवनी क्रेडिट का-ऑपरेटिव सोसायटी मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी निशाना साधा। 

सीएम ने कहा कि यदि गरीबों को न्याय मिलता है तो हम जेल जाने के लिए तैयार है। ये सब इसलिए बोल रहा हूं ताकि गरीबों को न्याय मिल सके। हमने इसके लिए कोई कैंपेन नहीं चलाया है। इसलिए केंद्र सरकार को भी हमारी मदद करनी चाहिए।