लव मैरिज को बताया जिंदगी की बड़ी गलती: पत्नी के बर्थडे पर कहा- तुम्हें बहुत बड़ा गिफ्ट दूंगा और...

लव मैरिज को अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती बताकर एक युवक ने मौत को गले लगा लिया है। युवक ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें अपनी पत्नी निशा शर्मा को मौत का जिम्मेदार बताया। 

जयपुर | प्रदेश की राजधानी जयपुर से ’लव मैरिज’ का एक बड़ा ही दुखद अंत सामने आया है। 

लव मैरिज को अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती बताकर एक युवक ने मौत को गले लगा लिया है। 

युवक ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें अपनी पत्नी निशा शर्मा को मौत का जिम्मेदार बताया। 

युवक के पिता महेंद्र पाल ने बेटे के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर उसकी मौत के लिए उसकी पत्नी निशा, साला-साली को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है। अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

करधनी थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार सुसाइड करने वाले 28 साल का योगेश चंद शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश और  हाल में गोकुलपुरा, झोटवाड़ा में रहता था और एक निजी स्कूल में पढ़ाने के साथ ही कोचिंग क्लास भी चलाता था। 

रिपोर्ट के मुताबिक योगेश ने 5 सितंबर 2023 को दोपहर में अपने कमरे में जहर खा लिया। जिसके बाद उसकी एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

सुसाइड से पहले योगेश ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उसने अपनी ही पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया। 

योगेश के कमरे में टेबल से उसका सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में उसने पत्नी निशा शर्मा सहित ससुराल वालों पर 15 लाख रुपए की मांग कर उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।

उसने लिखा, मेरी जिदंगी की मैंने सबसे बड़ी गलती थी कि मैं निशा शर्मा से मिला और उसने मुझे अपने जाल में ऐसा फंसाया कि मैं अपने घरवालों के विरूद्ध जाकर उससे लव मैरिज कर बैठा।

निशा और उसके परिवार वाले मुझे मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं। निशा की बहन सितु शर्मा और भाई पुल्कित शर्मा मुझे धमकियां दे रहे हैं।

2021 में हुई थी योगेश निशा की लव मैरिज

मृतक के पिता के अनुसार, 2017 में एमएससी के दौरान योगेश की निशा से मुलाकात हुई थी। कॉलेज में साथ पढ़ने के दौरान दोनों में प्यार हो गया।

लेकिन हम उनकी शादी के खिलाफ थे लेकिन, 2021 में योगेश ने हमारे खिलाफ जाकर निशा से लव मैरिज कर ली। अब दोनों के एक साल का बेटा भी है। 

पोता आने की खुशी में हमने दोनों को अपने साथ रख लिया। इस दौरान कुछ दिन बाद ही योगेश और निशा में लड़ाई-झगड़े होने लगे। 2 साल में हमारी खुशहाल जिंदगी में भूचाल आ गया।

पत्नी के बर्थडे पर कहा- तुम्हें बड़ा गिफ्ट दूंगा

मृतक योगेश के पिता के अनुसार, करीब सप्ताहभर पहले ही योगेश की पत्नी निशा बेटे को लेकर अपने पीहर चली गई। 

5 सितंबर को टीचर्स डे पर निशा जन्मदिन भी था तब योगेश ने निशा को फोन कर कहा कि आज तुम्हें बर्थडे का बड़ा गिफ्ट दूंगा। इसके बाद योगेश ने जहर खा लिया। 

पता चलने पर उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने रात को दम तोड़ दिया।