मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक: गहलोत सरकार की राहत के बीच अब कॉमर्शियल सिलेंडर कर दिया सस्ता, जानें कितने हुए दाम

राजस्थान समेत देश के पांच राज्यों में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए मोदी सरकार ने लोगों को राहत देते हुए शुक्रवार यानि आज गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। 

जयपुर | आज एक सितंबर है और आज से कई चीजों में परिवर्तन हो गया है। जिसका असर आम लोगों की जेब भी पड़ने वाला है। 

आम जनता को कहीं जेब ढीली करनी पड़ सकती है तो कहीं बचत भी हो सकती है।

इन सबके बीच में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। 

घबराई नहीं, बल्कि खुशी से झूम जाइए! दरअसल, राजस्थान समेत देश के पांच राज्यों में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए मोदी सरकार ने लोगों को राहत देते हुए शुक्रवार यानि आज गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। 

तीन दिन पहले ही मोदी सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता किया था और अब 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder ) भी 158 रुपए सस्ता कर दिया है। 

नए सिलेंडर की नई दरें आज से ही लागू हो गई है। अब राजधानी जयपुर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1552.50 रुपए में मिलेगा। पहले इस सिलेंडर की कीमत 1710 रुपए थी।

आपको ये भी बता दें कि तीन दिन पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम होने के बाद जयपुर में यह सिलेंडर 906.50 रुपए का हो गया है। 

दूसरे महीने भी कीमतों में कमी

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों (ओएमसी) ने शुक्रवार को एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करने के बाद नई कीमतें जारी की है। 

बता दें कि तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने कीमतों में कमी की है। इससे पहले पिछले महीने भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 250 रूपये की कटौती की गई थी।

अब यहां इतने में मिलेगा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर

- नई दिल्ली में 1,522 रुपए,
- कोलकाता में 1,636 रुपए, 
- मुंबई में 1,482 रुपए, 
- चेन्नई में 1,695 रुपये, 
- जयपुर में 1,552.50 रुपए। 

रक्षाबंधन पर दिया था तोहफा, घरेलू गैस सिलेंडर दाम 200 रुपए घटाकर

गौरतलब है कि इससे पहले मोदी सरकार ने रक्षाबंधन पर तोहफा देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी। 

इसी के साथ उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने का भी ऐलान किया था। 

वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपए में देने का ऐलान किया था।