कुश्ती के अखाड़े में राकेश टिकेत: खाप महापंचायत की चेतावनी, दिल्ली जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे, दिल्ली पहुंच रहे किसान

खाप महापंचायत की चेतावनी, दिल्ली जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे, दिल्ली पहुंच रहे किसान
Rakesh Tikait
Ad

Highlights

Wrestlers Protest: पिछले साल नरेन्द्र मोदी सरकार की नाक में दम करने वाले किसान और उनके किसान नेता राकेश टिकैत पहलवानों के समर्थन में उतरकर पहलवानों के बीच पहुंचे हैं। किसान नेता के राकेश टिकैत के साथ सैकड़ों किसान और खाप पंचायत के नेता भी पहलवानों के दंगल में पहुंचे हैं। 

नई दिल्ली | Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर करीब 15 दिनों से यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के अखाड़े में अब किसान भाई भी कूद पड़े हैं।

पिछले साल नरेन्द्र मोदी सरकार की नाक में दम करने वाले किसान और उनके किसान नेता राकेश टिकैत पहलवानों के समर्थन में उतरकर पहलवानों के बीच पहुंचे हैं। 

किसान नेता के राकेश टिकैत के साथ सैकड़ों किसान और खाप पंचायत के नेता भी पहलवानों के दंगल में पहुंचे हैं। 

जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने जंतर-मंतर और दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है।

बताया जा रहा है कि पहलवानों को समर्थन देने के लिए दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शनस्थल पर पहुंच रहे हैं।

क्या कहा राकेश टिकैत ने ? 

लगता है किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार का नाम आते ही एक बार फिर से हुंकार भर दी है। मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं को सील करने वाले टिकैत अब पहलवानों के साथ खड़े हो गए हैं।

टिकैत ने जंतर-मंतर के लिए कूच से पहले कहा कि, प्रदर्शनकारी पहलवानों को हमारा पूरा समर्थन है।

बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए। इसी के साथ खाप अध्यक्ष पालम चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने भी कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों को न्याय मिलने तक विरोध जारी रहेगा, लेकिन हम इसे कैसे आगे बढ़ाएंगे इस बारे में आज हम सब मिलकर तय करेंगे।

खाप सदस्यों ने दावा किया कि दिल्ली के अंदर पानी, दूध व राशन की आपूर्ति भी बाधित कर दी जाएगी. सोनीपत के रेलवे रोड स्थित एक निजी कार्यालय में लववंशीय खत्री खाप व जटवाड़ा 360 खाप की एक सामूहिक बैठक हुई, जिसमें धरने पर बैठे पहलवानों को सर्वसम्मति से अपना समर्थन दिया गया.

सरकार को चेतावनी, दिल्ली जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे

इसी के साथ हरियाणा के सोनीपत में लववंशीय खत्री खाप व जटवाड़ा 360 खाप ने पहले ही चेतावनी देते हुए पहलवानों को अपना समर्थन जताया है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए ये भी कहा है कि यदि सरकार आरोपी भाजपा सांसद सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो जिस तरह किसान आंदोलन के समय दिल्ली को जाम कर दिया था, उसी तरह खापें पहलवानों के समर्थन में फिर से दिल्ली जाम करने से पीछे नहीं हटेंगी।

Must Read: कोरोना संक्रमण से नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला, आज सामने आए 6,660 नए मामले

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :