कांग्रेस का एक और कदम: प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के लिए प्रभारियों की नियुक्ति, इनकों यहां मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में 19 अगस्त को हुई ’प्रदेश चुनाव समिति’ की बैठक की अनुपालना में समिति के सदस्यों को जिलेवार प्रत्याशी चयन प्रक्रिया का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Congress

जयपुर | राजस्थान में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए जिलेवार प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में 19 अगस्त को हुई ’प्रदेश चुनाव समिति’ की बैठक की अनुपालना में समिति के सदस्यों को जिलेवार प्रत्याशी चयन प्रक्रिया का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

मंगलवार को जारी की सूची के अनुसार, चुनाव समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह व साले मोहम्मद को जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण का जिम्मा सौंपा गया है। 

इसके अलावा रघुवीर मीणा व हरीश चौधरी को बीकानेर शहर, बीकानेर ग्रामीण व टोंक के लिए नियुक्त किया गया है।

मोहन प्रकाश व रामेश्वर डूडी को अलवर और झुंझुनू तो प्रमोद जैन भाया व शकुंतला रावत को सिरोही, जालौर, पाली और प्रतापगढ़ की कमान सौंपी गई है। 

महेंद्रजीत सिंह मालवीय व रामलाल जाट को जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर शहर और जोधपुर ग्रामीण के लिए नियुक्ति मिली है।

रमेश चंद मीणा व रघु शर्मा को बारां, झालावाड़ और सवाई माधोपुर तो उदयलाल आंजना को राजसमंद का जिम्मा दिया गया है। 

प्रताप सिंह खाचरियावास व धीरज गुर्जर को धौलपुर, करौली, भरतपुर और दौसा संभालेंगे।

लालचंद कटारिया व ममता भूपेश को अजमेर शहर, अजमेर ग्रामीण और भीलवाड़ा के लिए नियुक्त किया गया है। 

भजन लाल जाटव व मुरारी लाल मीणा को उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, बांसवाड़ा और डूंगरपुर के लिए नियुक्त हुए हैं। 

गोविंद राम मेघवाल व जुबेर खान को कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी और चित्तौड़गढ़ के लिए नियुक्ति मिली है। 

इसके अलावा अशोक चांदना व सुखराम बिश्नोई को गंगानगर, हनुमानगढ़ और सीकर तो राजेंद्र यादव व नीरज डांगी को नागौर व चूरू जिले का प्रभारी बनाया गया है।