सांचौर: निःशुल्क ड्रेस पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर झलकी खुशी

एनजीओ द्वारा समय-समय पर इन बच्चों की सहायता की जाती है। उन्होंने कहा कि शनिवार को संस्थान द्वारा पोमा भील की ढाणी विधालय में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरित किए गए। पुरोहित ने बताया कि आगे भी संस्थान द्वारा ऐसे बच्चों की हरसंभव मदद की जाएगी।

पोमा भील की ढाणी विधालय में जरूरतमंद बच्चों को ड्रेस वितरित

रानीवाड़ा | (टीकमपाल)  "नर सेवा ही नारायण सेवा है। निर्धन व जरूरतमंदों बच्चों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं हो सकता "। ऐसा उदाहरण कस्बे में शनिवार को देखने को मिला। रानीवाड़ा निकटवर्ती स्थित पोमा भील की ढाणी विधालय में जरूरतमंद व निर्धन परिवारों के बच्चों को प्रभाकर सेवा संस्थान रानीवाड़ा द्वारा नि:शुल्क ड्रेस वितरित किए गए। निःशुल्क ड्रेस पाकर नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।

प्रभाकर सेवा संस्थान के सचिव समाजसेवी अमृत पुरोहित ने बताया कि पोमा भील की ढाणी विधालय में अधिकतर जरूरतमंद बच्चे अध्ययन करते हैं। एनजीओ द्वारा समय-समय पर इन बच्चों की सहायता की जाती है। उन्होंने कहा कि शनिवार को संस्थान द्वारा पोमा भील की ढाणी विधालय में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरित किए गए। पुरोहित ने बताया कि आगे भी संस्थान द्वारा ऐसे बच्चों की हरसंभव मदद की जाएगी। 

विद्यालय प्रधानाध्यापक जयचंद परमार एवं समाजसेवी पोमाराम भील ने बताया कि स्वयंसेवी संस्थान द्वारा हमेशा बच्चों की मदद की जाती है। उन्होंने सामाजिक सरोकार के लिए संस्थान का आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर विधालय अध्यापक महेन्द्र चौधरी, संगीता विशनोई विधालय भूमि भेंटकर्ता पोमाराम भील ,कृष्ण राणा प्रभाकर सेवा संस्थान के वालिंटियर सुरेश कुमार रावल ,कैलाश कुमार सहित विधालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।