Highlights
- निर्माणाधीन कालंद्री राजकीय महाविद्यालय का 6 माह पूर्व ही हो गया ऑनलाईन लोकार्पण
- स्थानीय भाजपा की जिला ईकाइ व भामाशाह परिवार तक को नही थी जानकारी
- सहमति पत्र में दस्तख्त के बाद भी शिलालेख पर भामाशाह परिवार का नाम तक अंकित नही
सिरोही। संघवी हीराचंद जी फूलचंद जी राजकीय महाविद्यालय कालंद्री का भवननिर्माणाधीन था लेकिन उच्च शिक्षा विभाग की शरारत से बनने से पहले ही उसका ऑनलाईन लोकार्पण हो गया। यह राज तब खुला जब भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर भामाशाह परिवार ने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से इसका लोकार्पण कराने के लिए सम्पर्क किया। यह न केवल भामाशाह परिवार व भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय जिला ईकाई ने भी राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को जून 2025 में पत्र लिखकर लोकार्पण का निवेदन किया।
इसके बाद यह जानकारी सामने आई कि जब यह भवन बना ही नही था, उच्च शिक्षा विभाग ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से 6 माह पूर्व ही लोकार्पण करवा दिया। भवन निर्माण के लिए जो सहमति पत्र राजस्थान सरकार व भामाशाह परिवार के बीच लिखित दस्तखत हुआ उसका भी सरकार की ओर से खुला उल्लंघन किया गया।सहमति पत्र में लिखित में निर्णय होने के बाद भी भामाशाह परिवार का शिलालेख में नाम तक अंकित नही किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर इस कृत्य के लिए क्षमा याचना करने और इसका परम्परा अनुसार सम्मानजनक रास्ता निकालने के साथ प्रशासनिक जिम्मेदारी तय कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का भी आग्रह किया।
संघवी हीराचंद फूलचंद जी चेरिट्रेबल ट्रस्ट के चैयरमेन भरत आर सिंघवी ने 17 मई 2025 को पंजाब के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को पत्र लिखकर 5 करोड़ की लागत से बने राजकीय महाविद्यालय कालंद्री के लोकार्पण के लिए 28 जुन से 4 जुलाई 2025 की अवधि समय देने का आग्रह किया। वहीं कॉलेज के नवीन भवन लोकार्पण को लेकर सिरोही भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने भी 3 जून 2025 को अपनी ओर से महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को अपनी ओर से पत्र लिखकर कॉलेज भवन लोकार्पण के लिए समय उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया।
सहमति पत्र में लिखित होने के बाद भी शिलालेख पर ट्रस्ट परिवार के नाम भी अंकित नही-
राज्य सरकार व भामाशाह परिवार के बीच 18 मई 2022 को हुए लिखित सहमति पत्र में कहां गया है कि कालंद्री राजकीय महाविद्यालय का नवीन भवन
का निर्माण कार्य संघवी हीराचंद फूलचंद चेरिट्रेबल ट्रस्ट द्वारा करवाया जाएगा। ट्रस्ट इस भवन का निर्माण कार्य 26 हजार वर्ग फीट में 5 करोड की लागत से करवाया जाएगा। साथ ही चार दिवारी, तीनों साइड तारबंदी एवं मुख्य द्वार के निर्माण के साथ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण ट्रस्ट द्वारा करवाया जाएगा।महाविद्यालय भवन में दिव्यांगजनों के लिए स्पेशल शौचालय एवं रैम्प का निर्माण भी ट्रस्ट करेगा।सहमति पत्र में लिखा कि भविष्य में कॉलेज में अन्य निर्माण व विस्तार की आवश्यकता हुई तो पहले ट्रस्ट से सम्पर्क किया जाएगा और ट्रस्ट यदि मना करता है तो किसी अन्य से सम्पर्क विभाग करेंगा वहीं संघवी परिवार अपने पूर्वजों की दो प्रतिमाएं मुख्य भवन के तय जगह पर लगवा सकेगे। भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कॉलेज शिक्षा विभाग लोकार्पण अपने स्तर पर करवाएगा एवं उद्घाटन व शिलान्यास पर ट्रस्ट की ओर से भवन निर्माण का एक शिलालेख भी लगवाया जाएगा जिसमें संघवी हीराचंद फूलचंद जैन के परिवारजनों के नाम अंकित होंगे एवं शिलालेख स्थायी रूप से लगा रहेगा। यह एमओयू संघवी परिवार, आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग राज्य सरकार के बीच हुआ था।