चुनावी रण: कर्नाटक में 224 सीटों के लिए वोटिंग जारी, 11 बजे तक 20.94 प्रतिशत मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग में बड़े-बड़े दिग्गज मैदान हैं और वोटिंग कर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक कुल 20.94 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बैंगलोर | Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान दौरे के बीच आज कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी है।
कर्नाटक चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। मतदाता 224 सीटों के लिए वोट डाल रहे हैं। वोटों की गिनती 13 मई को होगी।
11 बजे तक 20.94 प्रतिशत वोटिंग
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग में बड़े-बड़े दिग्गज मैदान हैं और वोटिंग कर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक कुल 20.94 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बोले सीएम- बीजेपी को मिलेगा बहुमत
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगांव में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इससे पहले बोम्मई ने हनुमान मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की।
कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई ने सुबह ही अपना मतदान कर सभी लोगों से वोट डालने का अनुरोध किया है।
वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैंने मतदान किया है और लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है।
मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करना सौभाग्य की बात है। मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा। कर्नाटक के लोग सकारात्मक विकास के लिए मतदान करेंगे और बीजेपी को आराम से बहुमत मिलेगा।
कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र और उनके परिवार ने तीर्थहल्ली में मतदान किया।
कर्नाटक में कुल 224 सीटों के लिए मतदान जारी है। ऐसे में आज कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी जिसका खुलासा 13 मई को होगा।
बता दें कि कर्नाटक की 224 सीटों पर कुल 2,615 उम्मीदवारों के बीच टक्कर चल रही है।
कर्नाटक में कुल मतदान केंद्र 58,545 हैं, जिनमें कुल 5,31,33,054 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कर्नाटक में इस बार 2,67,28,053 पुरुष मतदाता, 2,64,00,074 महिला मतदाता और 11,71,558 युवा मतदाता शामिल हैं।