Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में उठा आदिवासियों के बच्चे बिकने का मामला 

Ad

Highlights

बच्चों को बेचने की घटनाएं रोकने के लिए समाज को भी आगे आना होगा - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर, 11 जुलाई 2024, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को राज्य विधान सभा में कहा कि माता-पिता द्वारा ही अपने बच्चों को बेचे जाने की घटनाएं बेहद दुखद हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके लिए समाज को भी आगे आना होगा। जब समाज के लोग मिलकर काम करेंगे तभी इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सकेगी।

खींवसर शून्यकाल में बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा द्वारा शून्यकाल में पर्ची के माध्यम से इस संबंध में उठाए गए मामले पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में फलासिया और बाघपुरा थाने में कुल 7 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनमें से 6 प्रकरण वर्ष 2023 में और एक प्रकरण वर्ष 2024 में दर्ज किया गया है। राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए काउंसलिंग किए जाने और गैर सरकारी संगठनों की भी आवश्यकता है।

Must Read: पिता करते थे ’यौन शोषण’, पूर्व पति बोले- कराया जाए नार्को टेस्ट

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :