Loksabha Chunav: गहलोत के हनुमान और पायलट के पप्पूराम गए भाजपा में

क्या होगा मारवाड़ में कांग्रेस की सीटों पर। बाड़मेर में उम्मेदाराम को लाकर जहां हरीश चौधरी ने एक स्ट्रोक चला, लेकिन रविन्द्र सिंह भाटी को सैट करके सीएम भजनलाल शर्मा ने उसे निस्तेज कर दिया है। यही नहीं जोधपुर में खांगटा के आने से करण सिंह उचियार्डा कमजोर पड़ेंगे।

लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बचे हैं और उससे पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के खास रहे हनुमान सिंह खांगटा और सचिन पायलट के खास पप्पूराम डारा भाजपा में शामिल हो गए हैं।

दोनों ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर कमल का साथ मंजूर कर लिया है। पोकरण विधायक प्रताप पुरी के साथ कांग्रेस नेता व मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान खांगटा भाजपा के मंच पर पहुंचे, जहां उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।ऐसे में अब अशोक गहलोत के प्रभाव वाले मारवाड़ में हालात अलग हो गए हैं।

क्या होगा मारवाड़ में कांग्रेस की सीटों पर। बाड़मेर में उम्मेदाराम को लाकर जहां हरीश चौधरी ने एक स्ट्रोक चला, लेकिन रविन्द्र सिंह भाटी को सैट करके सीएम भजनलाल शर्मा ने उसे निस्तेज कर दिया है। यही नहीं जोधपुर में खांगटा के आने से करण सिंह उचियार्डा कमजोर पड़ेंगे।