चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग: हनुमान बेनिवाल के सवाल पर बोले गजेन्द्रसिंह खिंवसर पूर्ववर्ती सरकार के समय की गई चिकित्सा उपकरण खरीद की होगी जांच
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय हुई चिकित्सा उपकरणों की खरीद की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर और फाइल मंगवाकर उनके द्वारा प्रकरण की जानकारी प्राप्त की गई है। इसमें पाया गया है कि पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के हस्ताक्षर स
जयपुर | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय हुई चिकित्सा उपकरणों की खरीद की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर और फाइल मंगवाकर उनके द्वारा प्रकरण की जानकारी प्राप्त की गई है। इसमें पाया गया है कि पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के हस्ताक्षर से उक्त खरीद की गई थी। उन्होंने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो राज्य सरकार एसीबी से इस प्रकरण की जांच करवाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान सदस्य श्री हनुमान बेनीवाल द्वारा अधिक कीमतों पर चिकित्सा उपकरणों की खरीद के सम्बन्ध में उठाये गए विषय पर जवाब दे रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा श्री बेनीवाल को उनके द्वारा प्रस्तुत स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए विषय पर दो मिनट बोलने की अनुमति दी गई थी।