मां करणी की धरती से मोदी की दहाड़: कहा- एक्सप्रेस-वे में राजस्थान ने मारी डबल सेंचुरी, कांग्रेस मतलब - लूट की दुकान, झूठ का बाजार

कहा- एक्सप्रेस-वे में राजस्थान ने मारी डबल सेंचुरी, कांग्रेस मतलब - लूट की दुकान, झूठ का बाजार
Ad

Highlights

पीएम मोदी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधते हुए उसे लूट की दुकान और झूठ का बाजार बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 4 सालों में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है

बीकानेर | Narendra Modi Bikaner Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को करणी माता की धरती बीकानेर में विशाल जनसभा को संबोधित कर यहां से 6 जिलों में 30 विधानसभा सीटों और 4 लोकसभा सीटों पर चुनावी बिगुल बजा दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां जनसभा को संबोधित करने से पहले अमृतसर-जामनगर के बीच 20 हजार करोड़ के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने 24300 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने चूरू-रतनगढ़ रेलमार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास, बीकानेर जंक्शन के नवीनीकरण का भी शिलान्यास किया।
बता दें कि, पीएम मोदी का पिछले 9 महीने में ये 7वां राजस्थान दौर है। 

पीएम मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए यहां की विश्व प्रसिद्ध भुजिया की भी तारीफ की। इस दौरान पीएम मोदी केसरिया साफे में नजर आए।

पीएम ने कहा कि वीरों की धरती राजस्थान विकास के लिए समर्पित लोगों को यहां आने का बुलावा भेजती रहती है और मैं विकास की सौगात इस वीर धरा को देने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। 

कहा- कांग्रेस मतलब - लूट की दुकान, झूठ का बाजार

पीएम मोदी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधते हुए उसे लूट की दुकान और झूठ का बाजार बताया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 4 सालों में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है और ये बात यहां की सरकार भी जानती है कि राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार बॉय-बॉय मोड में आ गई है।

एक्सप्रेस-वे में राजस्थान ने मारी डबल सेंचुरी

पीएम ने कहा कि एक्सप्रेस-वे में राजस्थान ने डबल सेंचुरी मार दी है। 

उन्होंने कहा कि हमनें राजस्थान में रेलवे के विकास को भी अपनी प्राथमिकता में रखा है। आज लगातार नई रेलवे लाइनें बिछ रही है। 

रेलवे के विकास के लिए हमारी सरकार ने औसतन हर साल 10 हजार करोड़ दिए हैं। 

आपको बता दें कि राजस्थान आने से पहले पीएम मोदी आज तेलंगाना पहुंचे। सबसे पहले तेलंगाना के वारंगल पहुंचने के बाद पीएम मोदी भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने राज्य के लिए लगभग 6,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद पीएम ने सभा में मौजूद जनता को संबोधित किया और राज्य की KCR सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

Must Read: भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने संभाला पदभार, क्या भाजपा में आएगी नई लहर

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :