JALORE: भीनमाल के सुंधा पर्वत पर माली समाज द्वारा वार्षिक उत्सव एवं शिक्षा जाग्रति सम्मलेन का आयोजन

जालोर जिले के भीनमाल उपखण्ड क्षेत्र में माली समाज का वार्षिक उत्सव एवं शिक्षा जागृति सम्मेलन हुआ। इस दौरान सामाजिक शिक्षा,राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।

माली समाज द्वारा वार्षिक उत्सव

जालोर | जालोर जिले के भीनमाल उपखण्ड क्षेत्र में माली समाज का वार्षिक उत्सव एवं शिक्षा जागृति सम्मेलन हुआ। इस दौरान सामाजिक शिक्षा,राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। शहर के सुंधा पर्वत पर सम्मेलन का आयोजन हुआ।

महामंडलेश्वर चेतनगिरि महाराज (chetan giri) के सानिध्य और वैभव गहलोत (vaibhav gahlot) के मुख्य आतिथ्य,डिसा विधायक प्रवीण भाई माली (praveen bhai), सुनिल परिहार, राजेश गहलोत, गंगाराम गहलोत सहित कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि माली समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना होगा, जिससे समाज की आने वाली पीढ़ी शिक्षित हो सके। इसके साथ ही युवाओ को राजनीति में भी आगे आना चाहिए। इस तरह के सम्मेलन करने से समाज में भाईचारा एवं पढ़ने वाले युवाओ को सम्मानित करने पर उनका हौसला बढ़ता है। 

पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। मंच संचालन एमडी माली गोयली (MD mali goyali), भंवरलाल फालना (bhanwarlal) ने किया।

इस अवसर पर माली समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष गलबाराम सुदेशा (galabaram), संरक्षक शंकर भाई, रणछोडाराम माली, मुकेश सुंदेशा, दिनेश्वर माली रोहिडा, भारताराम सुंदेशा, भंवरलाल सोलंकी, चुन्नीलाल गहलोत, गणेशाराम सुंदेशा, रणछोड परिहार, रामाराम परमार, नारायणलाल सुंदेशा, भीखाराम सुंदेशा धानसा सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे।