तारीफ करेंगे या कटाक्ष: सियासी घमासान के बीच मानगढ़ के बाद नाथद्वारा में साथ-साथ दिखेंगे मोदी-गहलोत! मंच एक पर...

राजस्थान की गरमाती सियासत के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर से एक ही मंच पर साथ दिखाई देंगे। ऐसे में इस पल का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

Modi-Gehlot

जयपुर | राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा इतिहास रचने जा रहा है। एक-दूसरे पर कड़े आरोपों की झड़ी लगाने वाले कांग्रेस और भाजपा के दो दिग्गज नेता बुधवार को एक-साथ मंच पर दिखाई देने वाले हैं। 

राजस्थान की गरमाती सियासत के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर से एक ही मंच पर साथ दिखाई देंगे।

ऐसे में इस पल का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार है। 

बुधवार यानि कल राजस्थान के नाथद्वारा में पीएम मोदी के कार्यक्रम में सीएम गहलोत भी शामिल होंगे। 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राजस्थान का दौरा करेंगे और नाथद्वारा की जनता को कई सौगातें देंगे। जिसमें 9 मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाथद्वारा स्थित दामोदर लाल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे और जनता को कई बड़ी सौंगात देंगे।

मानगढ़ के बाद नाथद्वारा, मंच एक पर विचार अलग

आपकों बता दें कि, इससे पहले पीएम मोदी और राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान एक ही मंच पर साथ दिखे थे।

एक दूसरे बयानबाजी करने के बावजूद तब दोनों ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया था। 

हालांकि हाल ही में पिछले दिनों भी सीएम गहलोत और पीएम मोदी एक दूसरे से जयपुर में वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ के दौरान वर्चुअली जुड़े थे, प्रत्यक्ष सामना नहीं हुआ था।

गौरतलब है कि कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव की बारी है जिसके लिए दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे है।

ऐसे में अब लगभग 7 महीने बाद दोनों को एक साथ एक ही मंच पर देखने के लिए प्रदेश की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश की नजर इन पर होगी। 

आखिर दोनों की कैमेस्ट्री मंच पर कैसी रहती है। क्या यहां भी दोनों दिग्गज एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हैं या तारीफ।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम 

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वप्रथम नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे।

- इसके बाद नाथद्वारा के दामोदरलाल स्टेडियम में जनता को रेलवे, हाईवे, मेडिकल और कई विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करते हुए सौगात देंगे।

- नाथद्वारा के बाद पीएम मोदी आबूरोड के लिए रवाना होंगे जहां पर भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

- इसके बाद आबूरोड में ब्रह्माकुमारी संस्थान में जाने का भी कार्यक्रम है।