नहीं सहेगा राजस्थान: जयपुर-अजमेर में लाठीचार्ज, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची घायल, संभालते रहे सीपी जोशी
अजमेर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरपीएससी का घेराव करने की ठान ली और उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। गुस्से में आए प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए और हंगामा करने लगे। रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया ....
जयपुर | जोधपुर में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर राजस्थान के कई भागों में जमकर बवाल मचा हुआ है।
विधानसभा के सदन से लेकर सड़क तक जेएनवीयू गैंगरेप पर घमासान जारी है।
राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले गहलोत सरकार पर विपक्षी दल हर तरफ से हमलावर हो रहे हैं। इसी बीच उन्हीं के गृह जिले में हुई गैंगरेप की घटना ने राज्य सरकार की परेशानी और बढ़ा दी है।
नहीं सहेगा राजस्थान के तहत जोधपुर गैंगरेप मामले को लेकर मंगलवार को युवा मोर्चा ने जोधपुर, जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रही है।
वहीं, पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजती दिख रही है।
आज अजमेर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से नहीं सहेगा राजस्थान के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का महाघेराव कार्यक्रम रखा गया जहां राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से आरपीएससी तक कूच करने का ऐलान और उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई।
गुस्से में आए प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए और हंगामा करने लगे। रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया जिसमें भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची घायल हो गए।
इस दौरान चेची के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहे। घायल होने पर चेची को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया।
ये सब भाजपा नेता रहे शामिल
मंगलवार को जोधपुर गैंगरेप कांड को लेकर हुए आंदोलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची के अलावा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, सांसद बालकनाथ, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, सुरेश रावत भी शामिल हुए।
वहीं इधर राजधानी जयपुर में मंगलवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं को खदड़ने के लिए यहां भी पुलिस ने लाठी चार्ज किया। ऐसे में कार्यकर्ताओं ने जमकर पत्थर फेंके। इस पत्थरबाजी में कुछ मीडियाकर्मियों के भी चोटिल होने की खबर सामने आई है।
इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।