jaswantpura: शिक्षा समिति लुका परगना प्रतिभा सम्मान समारोह की पूर्व तैयारी की बैठक सम्पन्न
रामसीन | जसवंतपुरा उपखण्ड मुख्यालय के रामसीन से खबर है कि श्रीयादे समाजोत्थान एवम शिक्षा समिति लुका परगना की प्रतिभावान समारोह की पूर्व तैयारी हेतु मीटिंग का आयोजन सरिया देवी मंदिर मन्दिर परिसर में लुका परगना के अध्यक्ष साहब रमेश कुमार सिसोदिया और वरिष्ठ पंच जेसा राम सिसोदिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समारोह को लेकर उसकी पूर्व तैयारी की रूपरेखा तैयार की गई। उपाध्यक्ष सोमाराम प्रजापत ने समारोह में पुरुस्कृत होने वाली प्रतिभाओं की सूची तैयार करने को लेकर अनुभवी बंधुओ को जिम्मेदारी दी |
वही अध्यक्ष महोदय नरेश कुमार पुनककला ने कार्यक्रम की समुचित रूपरेखा को लेकर चर्चा की। बैठक में दिलीप सिसोदिया लेक्चरर, रमेशजी, मफारामजी, मिश्रा रामजी, रमेश कुमार, हरीश, कानाराम, अजय प्रजापत, जयंतीलाल, भगाराम, कानाराम, हिम्मत सिसोदिया , प्रकाश, प्रेमाराम , जितेन्द्र कुमार सहित समस्त युवा उपस्थित रहे।