यहां किया जीत का दावा: राहुल गांधी ने माना राजस्थान में कांग्रेस को टक्कर देगी भाजपा, बेहद करीबी होगा मुकाबला
सांसद राहुल गांधी ने ये कहते हुए सियासी गलियारों को गरमा दिया है कि राजस्थान में कांग्रेस को भाजपा टक्कर देगी और मुकाबला बेहद करीबी होगा। वहीं दूसरी ओर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के सभी नेता प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा कर रहे हैं।
जयपुर | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ये कहते हुए सियासी गलियारों को गरमा दिया है कि राजस्थान में कांग्रेस को भाजपा टक्कर देगी और मुकाबला बेहद करीबी होगा।
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि सरकार कांग्रेस ही बनाएगी।
वहीं दूसरी ओर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सरकार के सभी नेता प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा कर रहे हैं।
बल्कि कांग्रेस नेताओं का तो ये भी दावा है कि इन चुनावों में कांग्रेस रिकॉडतोड़ सीटों से विजयी होगी।
ऐसे में राहुल गांधी के इस बयान ने राजस्थान की राजनीति को गरमा दिया है और भारतीय जनता पार्टी को बल देने का काम कर दिया है।
दरअसल, रविवार को राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मीडिया हाउस इवेंट में दावा किया है कि इसी साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीत रही है।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना भी हम जीत सकते हैं, लेकिन राजस्थान में मुकाबला करीबी हो सकता है, लेकिन उन्हें यकीन है जीत कांग्रेस की ही होगी।
राहुल ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत को निश्चित बताया और तेलंगाना में भी जीत की उम्मीद जताई।
लेकिन राजस्थान के मामले में राहुल ने भाजपा के साथ कांग्रेस की टक्कर होना माना है। उनका कहना है कि यहां मुकाबला बहुत करीबी है।
हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे। ऐसा लग भी रहा है और बीजेपी भी अंदरूनी तौर पर यही कह रही है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी राजस्थान चुनाव के लिए ये बयान देने से एक दिन पहले ही जयपुर आए थे। इस दौरान राहुल ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनावी मंत्र भी दिया था।
लेकिन उनकी इस यात्रा के तुरंत बाद इस तरह का बयान सियासी गलियारों में चर्चा बन गया है जो कांग्रेसी नेताओं के लिए भी टेंशन हो सकता है।
इन पांच राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
साल 2023 के अंत में देश के पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं।
इसके चलते अगले महीने यानि अक्टूबर के पहले सप्ताह बाद आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
बता दें कि वर्तमान समय में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है।
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति, जबकि मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।