मोदी से पहले राहुल की दस्तक: पीएम मोदी कल तो राहुल गांधी आज आ रहे हैं राजस्थान, अचानक बनाई रणनीति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद 10 मई यानि कल राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन उससे पहले कांग्रेस ने बाजी मार ली है और अचानक से मोदी से पहले राहुल गांधी ने अपना कार्यक्रम सेट कर लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी उदयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा माउन्ट आबू पहुचेंगे।
उदयपुर | कर्नाटक चुनाव प्रचार का संग्राम खत्म और राजस्थान विधानसभा चुनाव का रण शुरू।
ऐसे में अब भाजपा-कांग्रेस से लेकर दूसरी पार्टियों ने भी राजस्थान का रूख शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद 10 मई यानि कल राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन उससे पहले कांग्रेस ने बाजी मार ली है और अचानक से मोदी से पहले राहुल गांधी ने अपना कार्यक्रम सेट कर लिया है।
राजस्थान में 10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आबूरोड आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था उससे पहले ही वहां अचानक से कांग्रेस की तैयारियां भी शुरू हो गई।
भाई! पीएम मोदी की राजस्थान एंट्री से पहले 9 मई यानि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी माउंट आबू आ रहे हैं।
राहुल गांधी के अचानक से बने दौरे को लेकर कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
आपको बता दें कि, इससे पहले पिछले दिनों ही प्रियंका गांधी भी राजस्थान पहुंची थी हालांकि उनका राजस्थान आना निजी कार्यक्रम था।
ऐसा रहेगा राहुल गांधी का कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी उदयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा माउन्ट आबू पहुचेंगे।
जहां पोलोग्राउंड में हेलीकॉप्टर की लैंडिग के बाद सड़क मार्ग से पहुंचकर कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। उसके बाद शाम करीब 5 बजे वापस उदयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा कांग्रेस संगठन के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे।
हो रहा है 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
दरअसल, माउंट आबू में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समापन 10 मई को होगा।
इस शिविर में लीडरशिप डेवलपमेंट के बारे में नेताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी शिविर में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज माउंट आबू पधार रहे हैं।