सरकारी धन का आ रहा निजी काम: राजेन्द्र राठौड़ ने बोला सरकार पर हमला, बोले- सरकार की बत्ती गुल और बिजली का मीटर चालू है

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने आरोप लगाया है कि, सरकार महंगाई राहत कैंप के बहाने सरकारी खजाने से छप रहे विज्ञापनों में पीसीसी के नेताओं के फोटो छाप रही हैं और सरकारी धन का धड़ल्ले से निजी कामों के लिए उपयोग कर रही हैं। 

Rajendra Rathore

जयपुर | राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी लड़ाई विपक्ष के लिए जोरदार मुद्दा बनी हुई है।

विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में कांग्रेस की इस जंग को भुनाने में लगी है।

इसी बीच मंगलवार को भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर धावा बोला है।

राठौड़ ने सचिन पायलट समेत बिजली-पानी जैसे कई मुद्दों पर  गहलोत सरकार को घेरने की कोशिश की है।

सरकारी धन का निजी कामों में उपयोग 

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने आरोप लगाया है कि, सरकार महंगाई राहत कैंप के बहाने सरकारी खजाने से छप रहे विज्ञापनों में पीसीसी के नेताओं के फोटो छाप रही हैं और सरकारी धन का धड़ल्ले से निजी कामों के लिए उपयोग कर रही हैं। 

अब ये तो पता चल ही गया है कि, सरकार कितनी भ्रष्ट है

सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने जिस तरह अपनी ही सरकार के राज खोले गए हैं उससे ये पता चलता है कि सरकार कमीशनखोरों और भ्रष्टाचारियों की हैं। 

सरकार ने वादा किया था कि 1 अप्रैल 2022 से किसानों को दिन में बिजली दी जाएगी, लेकिन आज किसानो को 4 से 5 घंटे ही  बिजली दी जा रही है।

राठौड़ ने कहा कि आज हालत ऐसी है कि सरकार की बत्ती गुल है और मीटर चालू है।  इसी के साथ राठौड़ ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का भी ऐलान किया है।