भारत पाकिस्तान सीजफायर: भारत-पाक सीजफायर की घोषणा अमेरिका से होना अप्रत्याशित: PILOT

सचिन पायलट ने भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किया जाना "अत्यंत अप्रत्याशित" है। उन्ह

Sachin Pilot in Press Conf.

जयपुर, 20 मई। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किया जाना "अत्यंत अप्रत्याशित" है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह स्पष्ट करे कि किन शर्तों और आश्वासनों के आधार पर यह समझौता हुआ है।

पायलट ने कहा कि "जिस देश ने कुछ ही घंटों बाद सीजफायर का उल्लंघन कर दिया, उस पर भविष्य में भरोसा करना मुश्किल है।" उन्होंने पाकिस्तान को आईएमएफ द्वारा दिए गए ऋण और अमेरिका द्वारा प्रस्तावित व्यापार समझौते का हवाला देते हुए आशंका जताई कि "पाकिस्तान कहीं इस सहयोग का दुरुपयोग भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने में करे।"

उन्होंने यह भी कहा कि "कश्मीर हमेशा द्विपक्षीय मुद्दा रहा है और इसका अंतरराष्ट्रीयकरण दुर्भाग्यपूर्ण है। आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है और जो ताकतें आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं, उनका सफाया ज़रूरी है।"
पायलट ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि "140 करोड़ भारतीयों को सेना पर गर्व है।"


प्रधानमंत्री को दी सलाह – वादे पूरे करें

प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए पायलट ने कहा कि “प्रधानमंत्री का स्वागत है, लेकिन वे कई बार आकर घोषणाएं कर चुके हैं जो आज भी अधूरी हैं।” उन्होंने ईआरसीपी (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की लंबित मांग को दोहराया।