वसुंधरा राजे 4 नवंबर को भरेंगी पर्चा: मां से जीत का आशीर्वाद और 100 रुपए का शगुन लेकर सतीश पूनिया ने ठोकी ताल

भाजपा के दिग्गज नेता और विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा के टिकट पर पूनिया तीसरी बार आमेर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 

Satish Poonia

जयपुर | Rajasthan Election 2023: राजस्थान में टिकटों को लेकर हो रही बगावत के बीच नामांकन भरने का सिलसिला भी लगातार जारी है। 

गुरूवार को भी भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भर कर चुनावी ताल ठोकी।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज चौथा दिन है। 

भाजपा नेता सतीश पूनिया ने मां का आशीर्वाद लेकर दाखिल किया पर्चा

गुरूवार को भाजपा के दिग्गज नेता और विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा के टिकट पर पूनिया तीसरी बार आमेर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 

आज आमेर में रोशन हवेली में सभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने नामांकन भरने के लिए कूच किया।

इससे पहले सतीश पूनिया ने अपनी मां परमेश्वरी देवी से जी का   आशीर्वाद लिया। उनकी मां ने उन्हें आशीर्वाद के साथ शगुन के तौर पर 100 रुपये भी दिए। 

इसके बाद पूनियां ने मोती डूंगरी गणेश जी, गोविंद देव जी और आमेर शिला माताजी के दर्शन करते हुए आमेर में जनसभा को संबोधित किया।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी रहे साथ

बता दें कि सतीश पूनिया के जनसभा संबोधन और नामांकन दाखिल करने तक यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पूनिया के साथ मौजूद रहे। 

राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान होना है और 3 दिसंबर को परिणामों की घोषणा होगी। 

वसुंधरा राजे 4 नवंबर को भरेंगी पर्चा

वहीं इधर, झालरापाटन विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 4 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

राजे को भाजपा ने झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

राजे भीलवाड़ा से 3 नवंबर को झालावाड़ पहुंचेंगी।