Rajasthan: सिरोही की छात्राओं का एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन
सिरोही | शिक्षा विभाग के तत्वाधान में 68वें जिले स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहब्बत नगर में छात्राओं का 17 और 19 वर्ष आयु की प्रतियोगिता आयोजित हुई
जिसमें सिरोही के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रतियोगिता में उपविजेता की चैंपियनशिप प्राप्त की खिलाड़ी विद्यालय पर पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया
सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रशिक्षक चिराग स्मिथ के निर्देशन में सात छात्राओं ने नियमित अभ्यास कर उपविजेता का किताब जीत जिसमें 19 वर्ष में लंबी कूद में रेणुका देवड़ा प्रथम स्थान डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पूर्वी सिंह 200 मीटर में रितु देवड़ा तीसरे स्थान पर गोला फेक में पूर्वी सिंह प्रथम स्थान पर 4×100 रिले में मिताली परमार पूर्वी सिंह रेणुका देवड़ा रितु देवड़ा ने तीसरे स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर jomy ने कहा कि पूर्व में भी विद्यालय के छात्र ने राज्य स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया था विभिन्न खेलों में भी इस वर्ष चैंपियनशिप छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया है इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक का विद्यालय में स्वागत कर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की