Rajasthan : लोकतंत्र में सर कटवाने की नहीं सर गिनवाने की जरूरत है - खीजूरी
माउंट आबू | लोकतंत्र में अब आपको सर कटवाने की जरूरत नहीं है बल्कि सर गिनवाने की जरुरत है क्योंकि आजकल लोकतांत्रिक व्यवस्था में ताकत नहीं दिखाने वालों को बुजदिल और कायर समझा जाने लगा है इसलिए राजपूतो को हिंसा का सहारा लिए बगैर अपने हक के लिए सर झुकाने की नहीं बल्कि स्वाभिमान से खड़े होकर सर गिनाने की आवश्यकता है
यह बात एक दिवसीय माउंट दौरे पर पहुंचे करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह खीजूरी ने माउंट आबू स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में राजपूत समाज की बैठक को संबोधित करते हुए कही उन्होंने ईडब्ल्यूएस में सरलीकरण, सामाजिक एकता, राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति सहित कहीं मुद्दों पर समाज बंधुओ से एकजुट होकर इस संघर्ष की लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया प्रदेश अध्यक्ष खीजूरी ने कहा कि राजपूत समाज भी आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है जिसे आर्थिक आधार पर आरक्षण की जरूरत है
साथ ही ईडब्ल्यूएस में काफी सरलीकरण की आवश्यकता है जिसको लेकर अब हम संघर्ष की तैयारी में है इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का सिरोही जिले की सीमा में प्रवेश से पूर्व उदयपुर पिंडवाडा हाई वे स्थिति मालेरा टोल प्लाजा पर करणी सेना के जोधपुर संभाग प्रभारी मनमोहन सिंह बीसलपुर, सिरोही जिला प्रभारी बलवंत सिंह व पिंडवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व मे जबरदस्त स्वागत किया गया तत्पश्चात प्रदेशध्यक्ष पिंडवाड़ा, स्वरूपगंज, आबू रोड में भी करनी सेना के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बुधवार शाम को माउंट आबू पहुंचे जहां नाके पर माउंट आबू 16 गांव राजपूत समाज के अध्यक्ष दलपत सिंह, करणी सेना नगर अध्यक्ष देवी सिंह देवल, आबू संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह परमार, युवा अध्यक्ष नारायण सिंह, व पार्षद मंगल सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया
15 व 16 सितंबर को होगा माउंट आबू में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
करणी सेना के स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने पर 15 व 16 सितंबर को माउंट आबू में करणी सेना का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर माउंट आबू पहुंचे सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने तैयारी का जायजा लेकर अलग-अलग पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में ईडब्ल्यूएस में सरलीकरण, हाल ही दिनों मे माउंट आबू में राजपूत समाज के वरिष्ठ पत्रकार हरिपाल सिंह पर हुए जानलेवा हमले सहित 16 बिंदुओं पर चर्चा कर आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी दो दिवसीय आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना सहित देशभर के कई प्रदेश अध्यक्ष सहित करीब 300 पदाधिकारी भाग लेंगे
नए पदाधिकारीयों की की घोषणा
एकदिवसीय सिरोही दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष खीजूरी ने जिले मे संगठन का विस्तार करते हुए शिवगंज तहसील अध्यक्ष के लिए सिद्धार्थ सिंह देवड़ा, पिंडवाड़ा तहसील प्रभारी के लिए शिव सिंह राठौड़, मीडिया प्रभारी के पद पर प्रवीण सिंह राठौर की नियुक्ति की वही आबूरोड तहसील अध्यक्ष के लिए देवराज सिंह राठौड़ व आबू रोड शहर अध्यक्ष के लिए सोहन सिंह सोढा और नगर मंडल अध्यक्ष के लिए यशपाल सिंह परमार की नियुक्ति की गई इस दौरान राजेन्द्र सिंह काबा, प्रवीण सिंह राठौड,ईश्वर सिंह राठौड, प्रभु सिंह काबा,दिलीप सिंह चौहान, कुन्दन सिंह राठौड, मदन सिंह राठौड, अचल सिंह बालीया,हर्षवर्धन सिंह राठौड, राजपाल सिंह डाभी,उदयपाल सिंह सिसोदिया, नरेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह,गणपत सिंह राणावत, गंगा सिंह देवडा,किशन सिंह डाभी ,यशपाल सिंह परमार, राजरवीन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, पृथ्वीराज सिंह, शाहिद समाज के कहीं गणमान्य नागरिक मौजूद थे
फोटो केप्सन - बैठक को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष व स्वागत करते राजपूत समाज के लोग