Jalore Sirohi: जीवाराम और पूराराम पहुंचे बीजेपी कार्यालय, जालोर—सिरोही लोकसभा सीट पर समीकरण कैसे रहेंगे

Ad

सांचौर के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता तीन बार के सांसद देवजी पटेल को पटखनी देकर एक बार फिर से विधायक बने जीवाराम चौधरी बीजेपी दफ्तर पहुंचे और पहुंचे बीजेपी नेता पूराराम चौधरी दोनों। जीवाराम और पूराराम चौधरी दोनों ही कळबी समाज के बड़े पुराने नेता है। क्या मूड रहेगा जालोर—सिरोही की विधानसभा में बीजेपी का। क्या जेडी यानि कि जीवाराम—दानाराम की तरह पूराराम और जीवाराम की नई जोड़ी बनेगी।

Must Read: राजस्थान की जनता तीसरी बार हमें पूर्ण बहुमत देकर प्रधानमंत्री मोदी के आगामी ऐतिहासिक फैसलों में सहयोग प्रदान करेगी : भजन लाल शर्मा

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :