राजस्थान में बिपरजॉय का कहर: बाड़मेर-जालोर में बाढ़ के हालात, माउंट आबू में रिकॉर्ड 8 इंच से ज्यादा बारिश, पाली में एक की मौत
प्रदेश की बाड़मेर जिले का तो सबसे बुरा हाल हो गया है। यहां तो चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आगमन से पहले ही बारिश का दौर शुरू हो गया था जो अभी तक जारी है। जिसके चलते इस रेगिस्तानी इलाके में अब बाढ़ के हालात बन गए हैं। जालोर में भी बाढ़ के हालात पैदा होते जा रहे हैं।
जयपुर । गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान में तांडव मचा रहा है।
चक्रवाती तूफान के असर से राजस्थान में शनिवार को बाड़मेर, माउंट आबू, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और नागौर, समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है।
इस दौरान हवा की स्पीड भी 50-60 किमी प्रति घंटा की बनी हुई है। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
बाड़मेर-जालोर में बाढ़ के हालात
प्रदेश की बाड़मेर जिले का तो सबसे बुरा हाल हो गया है। यहां तो चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आगमन से पहले ही बारिश का दौर शुरू हो गया था जो अभी तक जारी है।
जिसके चलते इस रेगिस्तानी इलाके में अब बाढ़ के हालात बन गए हैं। जालोर में भी बाढ़ के हालात पैदा होते जा रहे हैं।
तेज हवाओं के साथ हो रही जोरदार बारिश से बिजली के पोल और पेड़ धराषायी हो गए है।
रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
हालातों पर काबू पाने के लिए जिले में सेना और एनडीआरफ की टीमों ने मोर्चा संभाल रखा है।
पाली में एक की मौत
तूफानी बारिश के चलते पाली के जैतारण थाना क्षेत्र के बंजाकुडी गांव में 11केवी बिजली लाइन का तार टूटने से 16 साल की लड़की की मौत हो गई है और एक पशु भी करंट की चपेट में आकर मर गया है।
तूफान बिपरजॉय के कारण प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में रिकॉर्ड 8 इंच से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसी के साथ बाड़मेर में 5 इंच बारिश मापी गई है। चूरू के बीदासर में करीब 3 इंच बरसात रिकॉर्ड की गई है।
आपको बता दें कि अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात में तबाही मचाने के बाद शुक्रवार रात राजस्थान पहुंचा है। जिसके चलते राज्य में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो रही है।