अलवर में बगावत: पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने दिया इस्तीफा! कहा- प्रत्याशियों पर करें पुनर्विचार, नहीं तो...

पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को पत्र लिख अलवर से प्रत्याशियों के निर्णय पर पुनर्विचार करने या फिर इस्तीफा स्वीकार का आग्रह किया है। 

Karan Singh Yadav

अलवर | राजस्थान में टिकटों को लेकर मचा घमासान रूकने का नाम नहीं ले रहा है। 

भाजपा ही नहीं कांग्रेस भी टिकट वितरण को लेकर हो रहे संग्राम की आग में झुलसती नजर आ रही है। 

पार्टी के नेता बगावत के रास्ते पर उतर कर अपनी ही पार्टी को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं कतरा रहे हैं। 

अब अलवर जिले में टिकट बंटवारे को लेकर गदर मच गया है। कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को पत्र लिख अलवर से प्रत्याशियों के निर्णय पर पुनर्विचार करने या फिर इस्तीफा स्वीकार का आग्रह किया है। 

टिकट वितरण में भंवर जितेन्द्र सिंह का हस्तक्षेप से मंजूर नहीं

पूर्व सांसद करण सिंह यादव का कहना है कि अलवर जिले में कांग्रेस के टिकट वितरण में भंवर जितेन्द्र सिंह का हस्तक्षेप मंजूर नहीं है। अलवर शहर में भंवर जितेन्द्र सिंह सबसे उपयुक्त उम्मीदवार है। मगर वे किसी अपने को टिकट देना चाहते हैं। 

उन्होंने कई सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है। 

पूर्व सांसद ने बहरोड़ से वरिष्ठ व सक्रिय कांग्रेस नेता बस्तीराम को टिकट नहीं देने पर नाराजगी जताई है। उनका कहा है कि संजय यादव को टिकट दिया गया है जो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे। 

बहरोड में डॉ. रामचन्द्र यादव जो पिछला चुनाव बहुत थोड़े वोटों से हारे थे उनका भी टिकट काट दिया गया है।

इसके अलावा करण सिंह यादव ने कहा कि राजगढ़ विधानसभा में जौहरी लाल मीणा बहुत ही सशक्त उम्मीदवार है, लेकिन उनके स्थान पर 6 महीने पहले ही पार्टी में आए नौसिखियां को टिकट दे दिया गया है।

ऐसे ही उन्होंने कठूमर सीट पर भी टिकट वितरण पर नाराजगी जताई है। डॉ यादव ने कहा कि बाबूलाल बैरवा कठूमर से सशक्त उम्मीदवार है, लेकिन उनका टिकट काट दिया गया।

ऐसे में इन उम्मीदवारों पर उतारे गए प्रत्याशियों पर पुर्नविचार किया जाए अन्यथा मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। 

शुक्रवार को दिल्ली के 10 जनपथ पर सोनिया गांधी के आवास के बाहर पूर्व सांसद करण सिंह यादव समर्थकों सहित पहुंचे और कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह मुर्दाबाद के पोस्टर भी दिखाए।