पहलवानों को मिले ’हनुमान’: नागौर के सांसद बेनीवाल ने किया समर्थन, साथ बैठ रहे धरने पर

राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात कर उनका समर्थन किया है। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिलने लगा है।

Hanuman Beniwal

नागौर | राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे भारतीय पहलवानों को अब ’हनुमान’ का साथ मिल गया है। पहलवानों का धरना आज 26 अप्रैल को भी जारी है।

राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात कर उनका समर्थन किया है। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिलने लगा है।

सांसद हनुमान बेनीवाल हमेशा पहलवानों के समर्थन में आगे रहे हैं। ऐसे में अब बेनीवाल दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ धरना दे रहे हैं। 

सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी है कि वे भी पहलवानों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठने जा रहे हैं।

पहलवानों की मांगों पर सरकार सख्त निर्णय क्यों नहीं ले रही ?

इससे पहले भी नागौर सांसद बेनीवाल ने 24 अप्रैल को एक ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया था और कहा था कि, ’रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े एक बीजेपी नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर जनवरी में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले भारतीय पहलवानों को फिर धरने पर बैठना पड़ रहा है।

जब जनवरी में केंद्र सरकार ने सभी मांगें मानने और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था और आरोपों की जांच के लिए समिति भी गठित की थी तो मेडल लाने वाले पहलवानों की मांग पर सरकार सख्त निर्णय क्यों नहीं ले रही है? 

सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई 

आपको ये भी बता दें कि, भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे  पहलवान अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गए हैं।

बेंच ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि नोटिस जारी किया है और शुक्रवार को मामले की सुनवाई भी तय की है। 

भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।