रिश्वतखोर की कारस्तानी: पकड़ा गया तो पान की तरह चबा गया साढ़े 4 हजार रुपए, देखते रह गए डॉक्टर-पुलिस

जबलपुर लोकायुक्त की टीम कटनी जिले में रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पहुंची तो उसने एक-एक कर 500 रुपए के 9 नोट पान की तरह चबाए और निकल गया। 

कटनी |  रिश्वतखोरों की खबरें और वीडियो तो आपने खूब देखे होंगे, लेकिन एक रिश्वतखोर ने तो ऐसी कारस्तानी कि उसे देखकर पुलिस और डॉक्टर भी दंग रह गए।

पकड़े जाने पर उसने खुद को पुलिस से बचाने के लिए साढ़े 4 हजार रुपए पान की तरह चबा डाले।

मध्यप्रदेश के कटनी में कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 

जब जबलपुर लोकायुक्त की टीम कटनी जिले में रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पहुंची तो उसने एक-एक कर 500 रुपए के 9 नोट पान की तरह चबाए और निकल गया। 

आरोपी की ये कारस्तानी देख लोकायुक्त टीम के भी चौंक गई।

अब उसे रंगे हाथों तो पकड़ना ही था इसलिए एक पुलिसकर्मी ने हिम्मत दिखाई और उसके मुंह में अंगुली डालकर नोट निकालने की कोशिश की तो उसकी उंगली भी चबा गया। 

ऐसे में घबराई पुलिस उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची, ताकि उसके पेट से नोटों के टुकड़ों को बाहर निकाला जा सके। 

लेकिन, लोकायुक्त की टीम यहां भी मात खा गई और रिश्वत की राशि बरामद नहीं कर पाई। 

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी पटवारी अस्पताल में बैठा-बैठा मुंह में नोट चबा रहा है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित चंदन ने जबलपुर लोकायुक्त की टीम को शिकायत दी कि कटनी जिले के बिलहरी में पटवारी गजेंद्र सिंह काम करवाने की एवज में उससे रिश्वत मांग रहा है। 

पटवारी सीमांकन के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर रहा था। ऐसे में लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने का प्लान बनाया था।

लेकिन आरोपी ने टीम को देखते रिश्वत के रुपयों को निगल लिया। 

उसने पुलिस के सामने ही 500-500 रुपए के 9 नोट मुंह में डाले और पान की तहर चबा-चबाकर खा गया। 

अस्पताल में डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद एक भी नोट नहीं निकला जा सका। सारे नोट लुगदी बन गए।

क्या कहना है पुलिस का ?

इस संबंध में लोकायुक्त इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी गजेंद्र सिंह को साढ़े 4 हजार रुपए के साथ पकड़ा था, लेकिन वो मौका पाते ही सारे नोटों को निगल गया। अब अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।