राजस्थान पर भी नजरें इनायत हों: स्वरा भास्कर की प्रेगनेंसी पर राजस्थान कांग्रेस की सह प्रभारी Amrita Dhawan ने क्या कहा

स्वरा भास्कर की प्रेगनेंसी पर राजस्थान कांग्रेस की सह प्रभारी Amrita Dhawan ने क्या कहा
Amrita dhawan (left) Fawad and Swara Bhaskar (Right)
Ad

Highlights

राजस्थान में महिलाओं से जुड़े और भी मुद्दे हैं, जिनमें डूंगरपुर में मासूम बच्चियों से रेप के मामले अथवा जैसलमेर में अपहरण जैसे मामले ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में सह प्रभारी का यह reply राजनीतिक चर्चाओं का भी सब्जेक्ट बन रहा है।

यही नहीं देखा जाए तो यह अकाउंट गुजरात के प्रकरण और उड़ीसा के ट्रेन हादसों पर सक्रिय हैं। राजस्थान में बड़े मुद्दों पर अमृता का ट्विटर अकाउंट खामोश है। 


जयपुर | बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की प्रेगनेंसी की खबर बीते कई दिनों से वायरल है। आज खुद स्वरा ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है। देशभर की ट्वीटर जीवी जहां स्वरा को ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन ने भी स्वरा को जवाब दिया है। 

Sometimes all your prayers are answered all together! Blessed, grateful, excited (and clueless! ) as we step into a whole new world! ????❤️✨???????? @FahadZirarAhmad #comingsoon #Family #Newarrival #gratitude #OctoberBaby pic.twitter.com/Zfa5atSGRk

— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 6, 2023

जैसे ही स्वरा भास्कर की गर्भावस्था की खबर विभिन्न प्लेटफार्मों पर फैली, बधाई और ट्रोलिंग दोनों को आकर्षित किया। इसने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की महिला नेताओं सहित उल्लेखनीय हस्तियों से प्रतिक्रियाएँ प्राप्त कीं।

इन आवाजों में राजस्थान कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन ने घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और स्वरा को बधाई दी है।

स्वरा की गर्भावस्था के बारे में उनकी स्वीकारोक्ति कांग्रेस पार्टी के भीतर महिला नेताओं द्वारा दिए गए समर्थन और शुभकामनाओं को दर्शाती है। स्वरा बेबी बम्प प्लान्ट करने की खबर ने ध्यान आकर्षित किया है, कई लोग इसे एक खुशी के अवसर और उनके निजी जीवन में एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में देख रहे हैं।

हालांकि राजस्थान में महिलाओं से जुड़े और भी मुद्दे हैं, जिनमें डूंगरपुर में मासूम बच्चियों से रेप के मामले अथवा जैसलमेर में अपहरण जैसे मामले ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में सह प्रभारी का यह reply राजनीतिक चर्चाओं का भी सब्जेक्ट बन रहा है।

यही नहीं देखा जाए तो यह अकाउंट गुजरात के प्रकरण और उड़ीसा के ट्रेन हादसों पर सक्रिय हैं। राजस्थान में बड़े मुद्दों पर अमृता का ट्विटर अकाउंट खामोश है। 

Must Read: यूपी मेयर चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ, 17 में से 16 सीटों पर खिल रहा कमल

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :