Highlights
मोदी जी जो वादे आपसे पूरे न हो सकें ऐसे वादे मत किया करो क्योंकि आप अरविंद केजरीवाल नहीं बन सकते। अब जनता अब इनकी जुमलेबाजी में नहीं फंसने वाली। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी जो वादा करती है उसे 100 फीसदी पूरा करती है।
जयपुर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजस्थान दौरा अब विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आता जा रहा है।
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बाद अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीकर दौरे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि अभी तक राजस्थान की जनता को भूल चुकी बीजेपी को चुनाव आते ही राजस्थान की याद आ गई।
यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 महीने में 8वीं बार राजस्थान आए हैं जबकि गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी भी कई दौरे कर चुके हैं।
अब जनता अब इनकी जुमलेबाजी में नहीं फंसने वाली।
पालीवाल ने कहा कि अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में फैसले ले रही है।
पालीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार इतनी ही किसान हितैषी थी तो कृषि कानून को वापस करवाने के लिए किसानों को लगभग साल भर दिल्ली बॉर्डर पर धरना क्यों देना पड़ा?
किसानों पर पानी की बौछारें, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर उनके साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया गया?
प्रधानमंत्री जी उस वक्त आपका किसान प्रेम कहां था जब लगभग 700 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी? आज आप चुनावी फायदे के लिए सिर्फ कुछ रुपए ट्रांसफर करके खुद को किसान हितैषी बताने का प्रयास कर रहे हो जनता इसे बखूबी समझती है।
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में भी बीजेपी और केंद्र सरकार का दोहरा चेहरा नजर आया जहां पीएम मोदी ने महिला सुरक्षा को लेकर राजस्थान में घटी सभी घटनाओं का जिक्र किया लेकिन मणिपुर घटना का जिक्र तक नहीं किया।
पालीवाल ने कहा कि पीएम मोदी जी आप भले ही मणिपुर पर बोलने से बच रहे हों लेकिन जनता सब जानती है और उसकी जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए।
वहीं विपक्षी गठबंधन को लेकर पीएम मोदी के तंज पर नवीन पालीवाल ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि जिन प्रधानमंत्री जी से मणिपुर घटना पर एक शब्द नहीं बोला गया वो विपक्षी गठबंधन पर देर तक भाषण दे रहे हैं।
राजनीतिक दलों के गठबंधन की इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन से तुलना करना निंदनीय है।
पालीवाल ने कहा कि आखिर प्रधानमंत्री क्या कहना चाहते हैं कि जो बीजेपी के साथ रहेगा सिर्फ वही देशभक्त है ? मोदी जी आने वाले समय में देश आपसे इसका जवाब भी मांगेगा ।
पालीवाल ने कहा कि जाति धर्म की राजनीति करने वाले सियासी दलों को भी अब आम आदमी पार्टी का डर सताने लगा है।
यही कारण है कि अपने भाषण में पीएम मोदी को भी योजनाओं का जिक्र करना पड़ा।
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का सिर्फ एक ही एजेंडा है देश में एक सकारात्मक राजनीति का माहौल बनाना।
यही सकारात्मक राजनीति नफरत की बात करके लोगों को आपस में लड़ाकर वोट हथियाने वाले लोगों पर भारी पड़ रही है इसलिए वो सब अब योजनाओं की बात करने लगे।
पालीवाल ने कहा कि पीएम मोदी कह रहे थे कि राजस्थान के किसान पानी की कमी के बावजूद भी अच्छी फसल पैदा करने का साहस रखते हैं तो फिर पीएम मोदी बताएं कि अगर किसानों की इतनी ही चिंता है तो ईआरसीपी को लेकर कुछ क्यों नहीं बोले ?
आप अरविंद केजरीवाल नहीं बन सकते
पालीवाल ने कहा कि मोदी जी जो वादे आपसे पूरे न हो सकें ऐसे वादे मत किया करो क्योंकि आप अरविंद केजरीवाल नहीं बन सकते।
अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी जो वादा करती है उसे 100 फीसदी पूरा करती है।
यही वजह है जो श्रीगंगानगर रैली में जनता का केजरीवाल के प्रति क्रेज ने राजनीतिक दलों की नींदें उड़ा दी हैं इसलिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने भाषण में मजबूरन श्रीगंगानगर का जिक्र करना पड़ा।