स्पीकर के घर पहुंचे पायलट : विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से सचिन पायलट की मुलाक़ात, आज पायलट खुद पहुंचे स्पीकर के घर
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट इन दिनों जयपुर ही है और अपने आवास पर लोगों से मूल रहे है. लेकिन आज सुबह ही सचिन पायलट ने अपने ट्विटर हैंडल से जो फोटो पोस्ट की वह एक ख़ास मुलाक़ात से जुडी है.
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट इन दिनों जयपुर ही है और अपने आवास पर लोगों से मिल रहे है. लेकिन आज सुबह ही सचिन पायलट ने अपने ट्विटर हैंडल से जो फोटो पोस्ट की वह एक ख़ास मुलाक़ात से जुडी है.
सचिन पायलट आज सुबह राजस्थान विधानसभा में स्पीकर सीपी जोशी से मिलने उनके घर पहुँच गए. जानकरी के मुताबिक जोशी और पायलट के बीच करीब एक घंटे से भी ज्यादा वक्त तक ये मुलाक़ात चली.
जब सचिन पायलट ने अपने ट्विटर हैंडल से यह फोटो पोस्ट की तो सियासत के लिहाज से अलग चर्चाए होने लगी लेकिन सचिन पायलट ने इस तरह की सभी चर्चाओं पर विराम लगते हुए इस मुलाक़ात को एक अनौपचारिक मुलाक़ात बताया.
भृष्टाचार के मुद्दे पर अनशन के बाद यह पहला मौका है जब सचिन पायलट ने राजस्थान के किसी दिग्गज से मुलाक़ात की है. हालाँकि दिल्ली में उन्होंने पार्टी आलाकमान के सामने अपनी बात रखी थी जिसका अभी तक कोई रिजल्ट नहीं निकला है.
ऐसे में सीपी जोशी से सचिन पायलट की मुलाक़ात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है. क्योंकि सीपी जोशी राजस्थान कांग्रेस के उन दिग्गजों में गिने जाते है जिनकी दिल्ली में मजबूत पकड़ है.
ऐसे में चर्चा है कि शायद सचिन पायलट ने सीपी जोशी से मिलकर अपनी बात बताई है. अब सवाल है कि राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के सचिन पायलट को लेकर लगातार बदलते बयानों के बाद क्या सीपी जोशी सचिन पायलट की दिल्ली में मजबूत पैरवी करेंगे.