पानी-पानी राजस्थान: विधायक संयम लोढ़ा ने किया पानी में डूबे क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश

विधायक संयम लोढ़ा ने किया पानी में डूबे क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश
MLA Sanyam Lodha
Ad

Highlights

बिपरजॉय चक्रवात से हुई अत्याधिक बारिश से प्रभावित सिरोही जिले के केसरपुरा एवं शिवगंज क्षेत्र में विधायक संयम लोढ़ा खुद जाकर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।

जयपुर । चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से अब रेगिस्तान भी पानी-पानी हो गया है। 

राज्य के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाड़मेर और सिरोही में तो कई इलाकों में 5 से 7 फुट तक पानी भर गया है।

जनजीवन अस्त-व्यस्त है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर कूच करने को मजबूर हो गए हैं। 

मकानों और दुकानों में पानी भर गया है। 

इसी बीच बिपरजॉय चक्रवात से हुई अत्याधिक बारिश से प्रभावित सिरोही जिले के केसरपुरा एवं शिवगंज क्षेत्र में विधायक संयम लोढ़ा खुद जाकर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।

घुटनों से भी ज्यादा पानी के बीच चलकर विधायक लोढ़ा लोगों के बीच पहुंचकर उनकी सहायता के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे रहे हैं। 

विधायक महोदय का कहना है कि क्षेत्र में भारी बारिश से जन जीवन बहुत प्रभावित हुआ है। चक्रवात से पशुधन की हानी हुई है।

आपको बता दें कि, राजस्थान के कई जिलों में स्थिति बेहद खराब हो गई है। 

पानी की बूंद-बूंद को तरसते रेगिस्तान के कई जिले बाढ़ जैसे हालातों में पहुंच चुके हैं। 

जालोर जिले के सांचौर में सुरावा बांध टूट गया है। जिसके चलते कई इलाके पानी में डूब गए हैं।

बांध के टूटने से नर्मदा लिफ्ट कैनाल में पानी बढ़ने से वह भी टूट गई और पानी शहर में घुस गया है।

आज सात जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के सात जिलों में अलर्ट जारी किया है। 

ऐसे में अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली में तेज हवाओं के साथ अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

वहीं, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ नागौर, जोधपुर, जालौर, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, कोटा, करौली, जयपुर, डूंगरपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी के अलावा बांसवाड़ा में भारी बरसात का येल्लो अलर्ट जारी किया है। 

Must Read: ’महंगाई राहत कैंप’ में महिला का हुआ रजिस्ट्रेशन तो बुढ़ापे में छा गई जवानी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :