जयपुर में भाजपा का हल्ला बोल : क्या किरोड़ी लाल मीणा के लिए एकजुट हो चुकी है भाजपा

क्या किरोड़ी लाल मीणा के लिए एकजुट हो चुकी है भाजपा
Ad

Highlights

  • किरोड़ीलाल मीणा के लिए एकजुट हुई भाजपा
  • ओम माथुर सांसद किरोड़ी लाल के समर्थन में दिल्ली से जयपुर आए
  • भारी तादाद में पहुंचे किरोड़ी समर्थक
  • क्या आने वाले चुनाव में किरोड़ीलाल भी बड़ा फेस होंगे

जयपुर . पुलवामा शहीदों की पत्नियों की मांगों से उपजा राजनीतिक मामला अब बखेड़ा बनता जा रहा है। परन्तु शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जयपुर में सरकार के खिलाफ किया गया उग्र प्रदर्शन यह बताता है कि अब न केवल किरोड़ीलाल मीणा बल्कि पूरा प्रदेश भाजपा संगठन इस मुद्दे पर किरोड़ीलाल मीणा के साथ खड़ा हो गया है.

भाजपा की मज़बूरी या किरोड़ीलाल के संघर्ष का कमाल
चुनावी साल है और ऐसे में कांग्रेस सहित भाजपा संगठन में भी गुटबाजी की बातें सरेआम है. लेकिन आज के प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश संगठन ने जिस तरह की एकता डॉ किरोड़ीलाल मीणा के लिए दिखाई है.

उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह किरोड़ीलाल मीणा के लगातार संघर्ष का कमाल है या फिर भाजपा संगठन की मज़बूरी कि आज पूरी प्रदेश भाजपा डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के लिए एकजुट दिखी.

हॉस्पिटल में किरोड़ीलाल सड़क पर समर्थक 
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं को न्याय दिलवाने के लिए किए गए आंदोलन में पुलिस की बर्बरता के कारण सवाई मान सिंह चिकित्सालय में भर्ती हैं। ऐसे में आज बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और किरोड़ी समर्थकों ने साथ मिलकर मिलकर राजस्थान सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया.

नेता शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील करते रहे लेकिन बेकाबू हो गए किरोड़ी समर्थक 
भाजपाइयों द्वारा किए गए इस उग्र प्रदर्शन से पहले भाजपा मुख्यालय पर एक सभा आयोजित की गई जिसमे प्रदेश भाजपा के लगभग बड़े चेहरे शामिल थे.

भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ बार - बार शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील करते रहे. लेकिन धरना स्थल पर भारी तादाद में पहुंचे किरोड़ी समर्थकों ने किरोड़ीलाल मीणा के पक्ष में माहौल बनाते हुए CM आवास के घेराव की तैयारी कर ली.

धरना स्थल से CM आवास की तरफ कूच करते हुए युवाओं ने वहां लगे पुलिस बेरिकेटिंग को तोड़ दिया और जाकर पुलिस से उलझ गए. इस दौरान पुलिस के बीच भाजपा कार्यकर्ता और किरोड़ी समर्थकों की एक घंटे तक जद्दोजहद चलती रही. 

पुलिस बस के शीशे तोड़े 
देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया और प्रदर्शन में शामिल कुछ शरारती तत्वो ने वहां खड़ी राजस्थान पुलिस की दो बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना स्थल पर मौजूद राजस्थान पुलिस के एक जवान ने thinQ 360 से बात करते हुए बताया कि प्रदर्शन में शामिल करीब 200 लड़कों का एक ग्रुप था जिसने यहीं से पत्थर उठाकर इस घटना को अंजाम दिया. 

ओम माथुर भी दिल्ली से आए क्या किरोड़ीलाल चेहरा बन रहे है? 
खास बात यह रही कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ओम माथुर किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में किए गए इस प्रदर्शन में शामिल होने दिल्ली से जयपुर आए.

ओम माथुर भाजपा के उन गिने-चुने नेताओं में शुमार हैं जो दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत रखते हैं. ऐसे में ओम माथुर का किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में आना बड़े सियासी समीकरणों को हवा दे रहा है.सियासी गलियारों में आने वाले विधानसभा चुनावों में किरोड़ी मीणा की भूमिका को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है.

Must Read: काम पर जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कार से टकराई, महिला समेत 2 की मौत, कई घायल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :