BJP ने किया ED का स्वागत: किरोड़ी लाल मीणा बोले- गांधीवादी कहने वाले सीएम की खुल जाएगी पोल

किरोड़ी लाल मीणा बोले- गांधीवादी कहने वाले सीएम की खुल जाएगी पोल
Kirodi Lal Meena
Ad

Highlights

आरपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर घिरी राजस्थान की गहलोत सरकार को झटका देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। जिसके चलते जहां कांग्रेस पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इसका स्वागत करती दिख रही है।

जयपुर | राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सोमवार को ईडी ने भी प्रदेश में दस्तक दे दी है। 

आरपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर घिरी राजस्थान की गहलोत सरकार को झटका देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। 

जिसके चलते जहां कांग्रेस पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इसका स्वागत करती दिख रही है।

ईडी के हत्थे चढ़ेगे पेपर लीक करने वाले मगरमच्छ 

ऐसे में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को कहा कि अब पेपर लीक करने वाले मगरमच्छ ईडी के हत्थे चढ़ेगे। अब तक गहलोत सरकार ने छोटी मछलियों पर शिकंजा कसा था।

जन मुद्दों को लेकर हमेशा सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले किरोड़ी लाल मीणा का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने रीट पेपर लीक मामले में पर्दा डाला था। 

उन्होंने कहा कि अभी तो कई और जिलों में ईडी की कार्रवाई होगी और गिरफ्तारियां भी होगी। 

दहशत में युवा बेरोजगारों के सपनों को बेचने वाले नकल माफिया

सांसद किरोड़ी मीणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में ईडी की कार्रवाई से युवा बेरोजगारों के सपनों को बेचने वाले नकल माफिया दहशत में आ गए हैं। 

अब तक इन्हें संरक्षण दे रही राज्य सरकार को भी डर सता रहा है कि सच सामने आ गया तो खुद को गांधीवादी कहने वाले मुख्यमंत्री की पोल खुल जाएगी। 

मैंने सबूतों के साथ खुलासा किया कि पूरा भर्ती तंत्र नकल माफिया के चंगुल में है।

आपको बता दें कि ईडी की टीम ने सोमवार को सुबह से ही एक साथ प्रदेश के कई इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई की है।

ई़डी की टीम ने बाड़मेर, जालौर, पाली, सांचौर और जयपुर सहित कई जगहों पर छापेमारी को अंजाम दिया है। 

पेपर लीक मामले में जेल की सजा काट रहे आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा और ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई के अलावा सुरेश ढाका के घर ईडी ने रेड डाली है। 

Must Read: गब्बर सिंह ये हाथ नहीं कानून का फंदा है, ताबड़तोड़ एक्शन के बाद मीम्स के मूड में आई राजस्थान पुलिस

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :