BJP: अहिल्याबाई होल्कर का जीवन प्रेरणादाई: डॉ. अलका गुर्जर

अहिल्याबाई होल्कर का जीवन प्रेरणादाई: डॉ. अलका गुर्जर
Ad

Highlights

बद्रीनाथ, केदारनाथ, काशी विश्वनाथ, सोमनाथ समेत कई प्रमुख धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण में अहिल्याबाई होल्कर का योगदान ऐतिहासिक रहा है। भाजपा उनकी 300वीं जयंती को देशभर में व्यापक जनसहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मना रही है, ताकि उनकी प्रेरणादायक गाथा जन-जन तक पहुंचे।

जयपुर, 19 मई 2025।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक डॉ. अलका गुर्जर ने जम्मू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। इस विशेष अवसर पर उन्होंने रानी अहिल्याबाई होल्कर के प्रेरणादायक जीवन और उनके सामाजिक एवं धार्मिक योगदान पर प्रकाश डाला।

डॉ. गुर्जर ने कहा कि रानी अहिल्याबाई केवल एक वीरांगना और कुशल शासिका थीं, बल्कि उन्होंने समाज सुधार की दिशा में भी अनुकरणीय कार्य किए। उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक न्यायप्रिय और कल्याणकारी शासन किया तथा भारतभर के धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार कर समाज में धार्मिक चेतना का संचार किया।

उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, काशी विश्वनाथ, सोमनाथ समेत कई प्रमुख धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण में अहिल्याबाई होल्कर का योगदान ऐतिहासिक रहा है। भाजपा उनकी 300वीं जयंती को देशभर में व्यापक जनसहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मना रही है, ताकि उनकी प्रेरणादायक गाथा जन-जन तक पहुंचे।

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता, पूर्व पर्यटन मंत्री प्रिया सेठी, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश महामंत्री विनोद गुप्ता, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष संजीता डोगरा सहित जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से आए भाजपा जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Must Read: मदन राठौड़ 'संसद रत्न पुरस्कार 2025' के लिए नामित

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :