माउण्ट आबू सरकारी अस्पताल की ढही दीवार: मार्ग अवरुद्ध होने का बढ़ा खतरा

मार्ग अवरुद्ध होने का बढ़ा खतरा
अस्पताल की ढही दीवार
Ad

Highlights

  • माउंट आबू के सरकारी अस्पताल की दीवार देर रात तेज बारिश के कारण ढह गई, जिससे बिजली की मुख्य लाइन भी दब गई।

  • बीती रात लगभग 62.4 मिमी बारिश हुई, जिससे मार्ग पर पत्थर व कीचड़ जमा हो गया और मिट्टी खिसकना शुरू हो गया।

  • यदि जल्द मरम्मत नहीं हुई तो आने वाली बारिश में यह मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो सकता है।

  • पहले से ही अस्पताल का प्राथमिक मार्ग टूटा‑फूटा होने के कारण आवागमन मुश्किल था।

  • बारिश के कारण अब सरकारी डॉक्टरों के क्वार्टरों में पानी आने की समस्या और बढ़ गई है।

माउण्ट आबू ।हिल स्टेशन माउण्ट आबू के सरकारी  अस्पताल की दीवार ढह जाने अब अस्पताल में आवागमन का मार्ग कभी भी बाधित हो सकता है । साथ ही अस्पताल में जाने वाली मुख्य बिजली सफ्लाई की मुख्य लाइन भी इसी दीवार के नीचे दब गई हैं । फिलहाल कभी भी गम्भीर घटना घटित हो सकती हैं ,यदि जल्द ही इसे सुधारा न गया तो ।  जबकि, बारिश की अभी शुरूआत ही हुई है ।

माउंट आबू में बीती रात में 62.4 एम एम बारिश हुई । देर रात में हुई तेज बारिश से अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग की दीवार ढह गयी । व बड़ी मात्रा में पत्थर कीचड़ वहाँ जमा हो गया । अब आगे जिस प्रकार से जमीन के नीचे से मिट्टी का खिसखना भी जारी है । उससे आगे आने वाली तेज बारिश में यह मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो सकता हैं । 

वैसे भी सरकारी अस्पताल के ओर जाने का पहला मार्ग भी पूरी तरह से टूटा-फूटा हुआ है । ओर आने जाने वाले लोगों को यहाँ पहले से ही बच-बचाकर कर के चलना पड़ता हैं ।  दूसरी ओर इस तेज बारिश के बाद अब आगे बने डॉक्टर्स के सरकारी क्वाटर्स में भी पानी आने की समस्या और बढ़ गयी है । 

आगे क्या ....? 

जैसा कि, पहले से देखा गया है कि, प्रशासन व नगर पालिका, सार्वजनिक निर्माण विभाग की कार्यशैली को देखा है । गम्भीर दुर्घटना घटित नहीं होने तक समस्याओं के प्रति उदासीनता ही बनी रहती है । और पहले भी सरकारी अस्पताल के वर्ष 2023 में आए बिफरजोय तूफान से टूट गए सरकारी सामुदायिक केंद्र के बोर्ड को ही आज तक नहीं बनवाकर पुनः लगाया गया है । तो हाल ही में पूरी तरह टूटी दीवार को ठीक होने में भी लम्बा वक़्त लगेगा । जब तक कि यहाँ आने जाने वाला मार्ग ही पूर्ण रूप से बाधित न हो जाए ।

इनका कहना है - 

रविवार की रात में अचानक तेज बारिश हुई थी । अस्पताल में बिजली सफ्लाई की मुख्य लाइन भी दब गयी हैं । प्रशासन को व विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी जल्द ही दी जा चुकी है । उम्मीद है जल्द दीवार बनवाने व बिजली की मुख्य लाइन को सुधार लिया जाएगा ।
-----    डॉ तनवीर चिकित्सा अधिकारी माउण्ट आबू

Must Read: गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट के खिलाफ केस दर्ज, पिछली सरकार में भी गंवाना पड़ा था मंत्री पद

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :