Highlights
मैं बीजेपी को कहना चाहता हूं कि ऐसा काम ना करो, राम का नाम बदनाम ना करो
जयपुर | आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक लाइव वीडियो में बीजेपी पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने कहा कि 'मैं बीजेपी से कहता हूं राम का नाम बदनाम ना करो। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं- राम नाम जपना पराया माल अपना।'
आप संजय सिंह बोले- 'बीजेपी न राम की, ना काम की और न आम जनता की।'
आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आदिपुरुष फिल्म के बहाने से सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोल दिया।
उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि 'भारत माता की जय कहने वाले देश को बेचने वाले लोग, भारत माता की जय नहीं लगा सकते हैं। सावधान रहें।
बरेली में ममीरे का सुरमा मिलता है उस पर लिखा रहता है "नक्कालों से सावधान"। ये ही नक्काल और मक्कार लोग हैं।'
चंदा चोरी का आरोप
आप सांसद संजयसिंह ने आगे कहा, 'राम मंदिर के नाम पर गांव-गांव से चंदा लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने उस चंदे की सच्चाई खोली थी। 5 मिनट के अंदर 2 करोड़ की जमीन पर 18 करोड़ रुपये खरीदकर साढ़े 16 करोड़ की ठगी का आरोप जड़ते हुए संजय सिंह बोले कि मैं बीजेपी को कहना चाहता हूं कि ऐसा काम ना करो, राम का नाम बदनाम ना करो।