राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक उथल-पुथल: गहलोत सरकार ने देर रात बदल दिए 3 IAS, 2 IPS, 336 RAS

गहलोत सरकार ने देर रात बदल दिए 3 IAS, 2 IPS, 336 RAS
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 82 अफसरों के तबादले कर दिए हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएम गहलोत ने अपने विधायकों की राय से ये तबादले की सूची जारी की है।

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले एक और जहां राजनीतिक दल चुनावी घमासान में बिजी है वहीं दूसरी ओर, प्रदेश सरकार प्रशासनिक उलटफेर में लगी हुई है।मौजूदा

राज्य में देर रात एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक उलटफेर किया गया है। 

जिसके तहत 3 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), 2 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और 336 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। 

इसी के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का ट्रांसफर कर बीजू जार्ज जोसेफ को जयपुर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। श्रीवास्तव अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर होंगे।

देर रात 3  IAS अफसर का ट्रांसफर

राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात 3 आईएएस  अफसर को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। भानू प्रकाश एटरू को बीकानेर संभागीय आयुक्त से हटाकर गृह विभाग में शासन सचिव बनाया गया। राजफैड एमडी उर्मीला राजोरिया को बीकानेर संभागीय आयुक्त बनाया है। गृह विभाग के शासन सचिव रहे वे. सरवण कुमार को विभागीय जांच का कमिश्नर बनाया गया है।

Image

336 RAS अफसरों को भी किया इधर से उधर 

यहीं नहीं, गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 336 अफसरों को भी इधर से उधर कर दिया।

82 RPS के हुए तबादले

गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 82 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। 

इस तबादले के आदेश पुलिस मुख्यालय जयपुर ने जारी कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएम गहलोत ने अपने विधायकों की राय से ये तबादले की सूची जारी की है। 

कांग्रेस विधायक काफी समय से अपने जिलों में तबादले की मांग कर रहे थे। ऐसे में सोमवार देर रात इसे अमलीजामा पहनाया गया है। 

rps_1.jpg

rps_2.jpg

rps_3.jpg

rps_4.jpg

rps_5.jpg

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के आदेशानुसार जारी ट्रांसफर सूची में...
 
आदित्य पूनिया को सहायक पुलिस आयुक्त आमेर को जयपुर आयुक्तालय में लगाया गया है। 

वहीं, अजीत पाल को पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल सीकर की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा दीपक गर्ग को पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी, एसएसबी मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

पीएमडीएस में पुलिस उपाधीक्षक बीकानेर अरविंद विश्नोई को पुलिस उपाधीक्षक सीआईडीसीबी पुलिस मुख्यालय जयपुर भेजा गया है। 

जितेंद्र शेखावत पुलिस उपाधीक्षक पर्यटन विभाग जयपुर से पुलिस उपाधीक्षक जेडीए जयपुर की कमान दी गई है।

Must Read: जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों को बरी करने के फैसले को गहलोत सरकार की चुनौती

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :