Rajasthan : जिला स्तरीय बैठक में उर्वरकों की मांग और आपूर्ति पर चर्चा

जिला स्तरीय बैठक में उर्वरकों की मांग और आपूर्ति पर चर्चा
जिला स्तरीय फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टास्क फोर्स की बैठक
Ad

Highlights

जिला कलक्टर ने सभी उर्वरक उत्पादक/आपूर्तिकर्ता संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि जिले में उर्वरक की मांग अनुसार आपूर्ति कर निर्धारित दर पर कृषकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं विभागीय अधिकारियों को जमाखोरी व कालाबाजारी को रोकने के लिए उर्वरक निरीक्षकों के माध्यम से प्रभावी गुण नियंत्रण कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए

जयपुर। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेग्युलेटरी टास्क फोर्स की प्रथम बैठक का आयोजन हुआ।

जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले में विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता, महीनेवार मांग एवं अधिक मांग बढ़ने वाले क्षेत्रों के चिह्निकरण के बारे में चर्चा की गई।

जिला कलक्टर ने सभी उर्वरक उत्पादक/आपूर्तिकर्ता संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि जिले में उर्वरक की मांग अनुसार आपूर्ति कर निर्धारित दर पर कृषकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं विभागीय अधिकारियों को जमाखोरी व कालाबाजारी को रोकने के लिए उर्वरक निरीक्षकों के माध्यम से प्रभावी गुण नियंत्रण कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए।

साथ ही, बैठक में रबी फसलों में आगामी महीनों में यूरिया उर्वरक की मांग को देखते हुए जिले के आपूर्तिकर्ता/विक्रेताओं को अभी से यूरिया का अग्रिम भंडारण करने के निर्देश दिए ताकि समय पर किसानों को मांग अनुसार यूरिया उपलब्ध हो सके।

जिला कलेक्टर ने कृषकों को डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में एसएसपी व यूरिया अथवा एनपीके का उपयोग करने तथा मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की सिफारिश अनुसार संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने के साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर)  मुकेश कुमार मूंड सहित निदेशक कृषि  एल.एन . बैरवा, संयुक्त निदेशक कृषि  राकेश कुमार पाटनी, संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग श्रीमती प्रीति यादव, पुलिस विभाग के अधिकारी, विभिन्न उर्वरक उत्पादक आपूर्तिकर्ता संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Must Read: महाराणा प्रताप जयंती पर 'वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड’ के गठन का ऐलान

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :