सड़क पर काल: जैसलमेर में भीषण हादसा, महिला समेत 4 की मौत तो बांसवाड़ा में युवक ने खोई पत्नी और 5 साल का बेटा

जैसलमेर में भीषण हादसा, महिला समेत 4 की मौत तो बांसवाड़ा में युवक ने खोई पत्नी और 5 साल का बेटा
File Photo
Ad

Highlights

जैसलमेर के पोकरण में एक ट्रेलर और जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई तो बांसवाड़ा में युवक ने खोई पत्नी और 5 साल का बेटा...

जैसलमेर | राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। 

जैसलमेर के पोकरण में एक ट्रेलर और जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 

ये सभी जीप में सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल भी हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
जानकारी के अनुसार, ये हादसा पोकरण के फलसुंड के मदुरासर गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हुई है। 

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए घायल को राजकीय अस्पताल फलसुंड पहुंचाया। 

घायल की हालत भी गंभीर बताई जा रही है जिसके चलते उसे जोधपुर रैफर किया गया है। 

वहीं, मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

बांसवाड़ा में मां और पांच साल के बेटे की मौत

इधर बांसवाड़ा जिले के घाटोल थाना क्षेत्र में भी शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, पिता की हालात गंभीर बनी हुई है।

हादसे में घायल पिता का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय विजय पाल अपनी पत्नी रेखा और 5 साल के बेटे कियान के साथ बाइक पर अपने ससुराल से वापस अपने घर बोरदा लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

Must Read: तेरह साल की मासूम से गैंगरेप, अपहरण करके ले गए दरिंदे, चौबीस घंटे बंधक बनाकर रखा

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :