Highlights
- सुबह 9 बजे बाद से लगेगा शुल्क
- वार्षिक पास की भी होगी व्यवस्था
- देश में बेहद अनोखा है सिटी पार्क
जयपुर | घूमने के शौकीन जयपुरवासियों के लिए एक खास खबर सामने आई है। अभी तक मानसरोवर में नए बने सिटी पार्क में घूमने का मुफ्त में आनंद ले रहे लोगों की अब फ्री एंट्री बंद हो गई है।
जी हां, मानसरोवर क्षेत्र में चार माह पूर्व खोले सिटी पार्क में अभी तक मिल रही फ्री एंट्री होली के बाद सशुल्क हो गई। हालांकि इस दरौरान मॉर्निंग वॉक करना फ्री होगा।
गौरतलब है कि विदेशी लुक में तैयार किया गया सिटी पार्क अब जयपुर के लोगों की धड़कन बन चुका है। ऐसे में यहां हर शाम मेले जैसा माहौल देखने को मिलने लगा है।
वहीं, प्री-वेडिंग शूट के साथ यहां शॉर्ट फिल्म के लिए भी लोगों का जमावड़ा लगने लगा है। ऐसे में प्रशासन ने यहां होली के बाद से शुल्क लागू करने का निर्णय लिया है।
सुबह 9 बजे बाद से लगेगा शुल्क
पार्क के मेंटेनेंस को ध्यान में रखते हुए हाउसिंग बोर्ड ने विजिटर्स से चार्ज वसूलने का फैसला किया है। सिटी पार्क की सैर करने वालों के लिए अब 9 मार्च यानि आज से शुल्क लगना शुरू हो गया है। सुबह 9 बजे के बाद यहां कोई भी सैर करने आता है तो उसे टिकट के तौर पर 20 रुपये देंने होंगे।
पार्किंग पर लगेगा चार्ज
इसी के साथ दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 20 रुपये और चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा अगर कोई प्री-वेडिंग शूटिंग करना चाहता है तो प्रतिदिन 10 हजार रुपये और फिल्म-सीरियल शूट के लिए प्रतिदिन 50 हजार रुपये जमा करने पर ही शूटिंग की अनुमति दी जा सकेगी।
हालांकि मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए सुबह 6 बजे से 9 बजे तक एंट्री फ्री रहेगी।
देश में बेहद अनोखा है सिटी पार्क
आपको बताना चाहेंगे कि देश में अपनी खास पहचान बनाने वाला जयपुर का ये सिटी पार्क बेहद ही नई और विदेशी थीम पर तैयार किया है।
इस पार्क में 52 एकड़ भूमि पर निर्मित पत्थर और धातु से बनी 17 आकर्षक मूर्तियां उद्यानिकी कार्य, सिविल कार्य के साथ स्थापित की गई हैं।
वार्षिक पास की भी होगी व्यवस्था
पार्क की खूबसूरती के चलते इसे निहारने यहां रोजाना 25 से 30 हजार लोग घूमने आते हैं।
अगर यदि कोई पार्क में नियमित रूप से जाना चाहता है, तो उसके लिए वार्षिक पास की व्यवस्था की गई है। 999 रुपये में सालाना पास बनवाया जा सकता है।
आपको बता दें कि, फिलहार 12 साल तक के बच्चों को फ्री एंट्री देने का फैसला भी किया गया है।
देना पड़ सकता है जुर्माना
पार्क में टिकट शुरू होने के साथ ही जुर्माना लगाने का प्रावधान भी शुरू हो जाएगा।
अगर कोई भी पार्क में मूर्तियों पर बैठने, उन्हें नुकसान पहुंचाने, बिजली के उपकरणों और पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है साथ ही पार्क में किसी भी तरह की गंदगी फैलता है तो उसपर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।