29 जुलाई 2025, काठाडी (राजस्थान) | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का अनुपम संगम आज उस समय देखने को मिला जब राजस्थान प्रवासी महासंघ_सर्व समाज-दिल्ली प्रदेश (पंजी.) के तत्वावधान में श्री बाबा रामदेव जी की 14वीं वार्षिक पैदल यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस पावन यात्रा का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी, युवा उद्यमी और भाजपा किसान नेता श्री गंगा सिंह राठौड़ काठाडी कर रहे हैं।
श्री राठौड़ अपने पैतृक गांव काठाडी (सिवाना-बालोतरा) से अपने साथियों एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ आज सावन माह के पावन बुधवार, दिनांक 29 जुलाई 2025 को सांय 4 बजे, पूरी तैयारी और व्यवस्थाओं के साथ बाबा रामदेव जी की नगरी रूणिचा (रामदेवरा) के लिए रवाना हुए। यात्रा की शुरुआत काठाडी स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर से विधिपूर्वक की गई।
श्री गंगा सिंह राठौड़ ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रतिदिन सुबह लगभग 20 किलोमीटर और शाम को 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इस प्रकार श्रद्धालु प्रतिदिन औसतन 35 से 40 किलोमीटर पैदल चलेंगे। अगर सब कुछ अनुकूल रहा, तो यात्रा एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी और सभी भक्तगण बाबा रामदेव जी के दर्शन कर अपने जीवन को कृतार्थ करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि यह यात्रा न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक शक्ति का भी परिचायक है। वर्षों से लगातार आयोजित हो रही यह यात्रा क्षेत्र के लोगों में एक विशेष उत्साह और ऊर्जा का संचार करती है।
इस धार्मिक यात्रा में काठाडी, सिवाना, बालोतरा सहित आस-पास के गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हैं। रास्ते में पड़ने वाले गांवों और ढाणियों में भक्तों के स्वागत और विश्राम के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।
यात्रा के संयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से संयम, अनुशासन और समर्पण भाव से यात्रा में सहभागिता की अपील की है। जैसे-जैसे यह यात्रा आगे बढ़ेगी, ग्रामीण अंचलों में भक्ति की गूंज और रामदेव नाम का संकीर्तन गूंजेगा।
रूणीचा रे धणी, राखो नी लाज हमारी!
पैदल यात्री काठाडी से रामदेवरा
1.गंगा सिंह सुपुत्र श्री जगत सिंह,
2.खेत सिंह सुपुत्र श्री विशन सिंह,
3.मनोहर सैन सुपुत्र श्री वंशाराम,
4.भगवत सिंह सुपुत्र श्री मालम सिंह,
5.जसवंत सुपुत्र श्री पर्बत सिंह सिह चौहान,
6.छोटूसिह सुपुत्र श्री चन्दनसिह,
7.सवाई सिंह सुपुत्र श्री इन्द्र सिंह,
8.लक्षमणसिह सुपुत्र श्री मंगल सिंह,
9.गोवर्धन सिंह सुपुत्र श्री रिडमल सिंह,
10.धीरेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री नरपत सिंह,11.देवीसिह,
12.गोविंद सिंह,
13.श्याम लाल सैन,
14. उतम भाटी