सरकार का महाघेराव: एक झोंका आया और पंडाल ताश के पत्तों की तरह धराशायी, विधायक वासुदेव देवनानी चोटिल

एक झोंका आया और पंडाल ताश के पत्तों की तरह धराशायी, विधायक वासुदेव देवनानी चोटिल
vasudev devnani
Ad

Highlights

कांग्रेस सरकार के विरूद्ध भाजपा आज मंगलवार को प्रस्तावित जनाक्रोश महाघेराव करने जा रही है, लेकिन उससे एक दिन पहले ही सोमवार को जयपुर रोड सूचना केन्द्र चौराहे पर बनाया जा रहा पाइपों से बनाया जा रहा पंडाल एक हवा के झोंके से ही लड़खड़ाकर जमींदोज हो गया।

अजमेर | राजस्थान विधानसभा के चुनावों का समय निकट आते ही सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा समेत सभी दल एक्टिव मोड में है और गहलोत सरकार के विरूद्ध हल्ला बोल की नीति अपना रहे हैं। 

ऐसे में कांग्रेस सरकार के विरूद्ध भाजपा आज मंगलवार को प्रस्तावित जनाक्रोश महाघेराव करने जा रही है, लेकिन उससे एक दिन पहले ही सोमवार को जयपुर रोड सूचना केन्द्र चौराहे पर बनाया जा रहा पाइपों से बनाया जा रहा पंडाल एक हवा के झोंके से ही लड़खड़ाकर जमींदोज हो गया।

पंडाल भी कोई छोटा सा नहीं है इसमें साढ़े 600 पाइप का लगाए गए है लेकिन वे भी हवा का हल्का झोंका भी नहीं झेल पाए और ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गए। 

इस घटना में अजमेर (उत्तर) विधायक वासुदेव देवनानी चोटिल हो गए हैं। उनके हाथ में मामूली चोट आई हैं। 

दरअसल,  पानी, बिजली समेत मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता से भी आह्वान किया गया है। विधायक वासुदेव देवनानी व भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी यहां जायजा लेने पहुंचे थे। 

इस दौरान हादसा हो गया। जिसमें पंडाल का पाइप विधायक वासुदेव देवनानी के हाथ से टकरा गया और उनके हाथ में अन्दरूनी चोट आ गई, जबकि सोनी के भी हल्की चोटें आई हैं। 

चोटिल होने के बाद देवनानी को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

इसके अलावा दो चौपहिया और दुपहिया वाहन भी पंडाल की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

जिसके बाद भाजपा पदाधिकारियों ने क्षतिग्रस्त वाहन मालिक को क्षतिपूर्ति देकर मामला सुलटाया।

बीजेपी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहेंगे।

यहां बनाया जा रहा है पंडाल

ये पंडाल सूचना केन्द्र चौराहा से पटेल स्टेडियम पृथ्वीराज द्वार तक जनाक्रोश महाघेराव के लिए होने वाली जनसभा के लिए बनाया जा रहा है। सूचना केंद्र के सामने 10 हजार से अधिक लोग छाया में बैठ सके इसके लिए पांडाल बनाया जा रहा है। 

ये लापरवाही आ रही सामने

श्रमिकों ने सड़क पर बिना गड्ढा किए ही पोल खडे कर दिए। करीब 650 पोल पर खड़ा साढ़े 700 फीट का पंडाल बिना किसी सहारे खड़ा कर दिया। 

हादसे के बाद फिर से मजबूती से खड़ा करने की मषक्कत की गई। 

Must Read: लोग बोले- बने नया जिला, सरकार मिलाना चाहती है दूदू में, बारिश की जगह आंसू गैस के गोले बरसे, 55 हिरासत में

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :