खुशी बांटने पहुंचे केजरीवाल: IPS के साथ शादी के बंधन में बंधे पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, ऐसे हुई थी मुलाकात

IPS के साथ शादी के बंधन में बंधे पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, ऐसे हुई थी मुलाकात
Ad

Highlights

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह ने आईपीएस ज्योति यादव को अपना हमसफर बनाया। राज्य के रोपड़ जिले के नंगल में दोनों की शादी गुरुद्वारा बिभोर साहिब में हुई।

Harjot Singh Bains-Jyoti Yadav Wedding:  पंजाब में अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर गरमाती राजनीति के बीच शनिवार को पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह  बैंस शादी के बंधन में बंधे।

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह ने आईपीएस ज्योति यादव को अपना हमसफर बनाया।

राज्य के रोपड़ जिले के नंगल में दोनों की शादी गुरुद्वारा बिभोर साहिब में हुई।

इस शादी समारोह में कई बड़ी हस्तियां शामिल होने पहुंची, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल रहे।

आपको बताना चाहेंगे कि पंजाब में ’आप’ की सरकार बनने के बाद केबिनेट में ये दूसरी शादी है। 

इससे पहले राज्य के सीएम भगवंत मान ने गुरप्रीत कौर से शादी की थी।  

सीएम मान का पहली पत्नी से तलाक हो गया था, इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी।

गौरतलब है कि, अमृतपाल को लेकर पंजाब की राजनीति बेहद गरमाई हुई है, लेकिन इस शादी समारोह में सबने खुलकर एंजॉय किया।

पंजाब और दिल्ली सीएम के अलावा शादी में राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, राज्य के परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर और पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह सेंधवा भी शामिल हुए।
आईपीएस ज्योति यादव को अपनी दुल्हन बनाने वाले केबिनेट मंत्री हरजोत सिंह रोपड़ जिले की आनंदपुर साहिब सीट से विधायक हैं।

कैसे हुई मुलाकात?
पूरे पंजाब में इस शादी की जमकर चर्चा हो रही है। आईपीएस ज्योति हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले राकेश यादव की बेटी हैं।

इस कपल की मुलाकात में अन्ना आंदोलन की महत्पूर्ण भूमिका रही है। 

अन्ना आंदोलन के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी जो प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने कुछ दिन पहले सगाई की थी।

ज्योति यादव भारतीय पुलिस सेवा की 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। ज्योति इस समय मानसा में एसपी हैं और वे लुधियाना में एडीसीपी भी रह चुकी हैं।

ज्योति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 70,000 से ज्यादा फॉलोअर हैं। इसी के साथ ट्विटर पर भी उनके 10,000 से ज्यादा फॉलोअर हैं।

वहीं 32 साल के हरजोत बैंस पेशे से वकील भी हैं। उन्हें सीएम भगवंत मान के मंत्रिमंडल में जेल और खनन मंत्री के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें स्कूली शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। 

Must Read: आसन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :