रामेश्‍वर डूडी की तबीयत नासाज: ब्रेन हेमरेज के बाद अस्पताल में भर्ती, सीएम गहलोत पहुंचे मिलने 

ब्रेन हेमरेज के बाद अस्पताल में भर्ती, सीएम गहलोत पहुंचे मिलने 
Rameshwar Dudi
Ad

Highlights

कांग्रेसी दिग्गज और राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्‍वर डूडी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हें तुरंत राजधानी जयपुर के मंगलम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। 

जयपुर | Rameshwar Dudi Health Deterioratedराजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्‍वर लाल डूडी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 

कांग्रेसी दिग्गज और राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्‍वर डूडी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हें तुरंत राजधानी जयपुर के मंगलम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। 

बताया जा रहा है कि डूडी को ब्रेन हेमरेज हुआ है और उनकी हालत नासाज बताई जा रही है, हालांकि डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी हुई है। 

चला प्रार्थनाओं का दौर

रामेश्वर डूडी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर फैलते ही उनके समर्थकों द्वारा उनके स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए प्रार्थनाएं और पाठ किए जा रहे हैं। 

देहात अध्‍यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि डूडी की तबीयत रविवार यानि आज सुबह करीब 9 बजे अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। 

सीएम गहलोत मिलने पहुंचे अस्पताल

डूडी की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत भी अस्‍पताल पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री गहलोत भी मानसरोवर स्थित मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल पहुंचे और रामेश्वर डूडी की कुशलक्षेम ली। सीएम गहलोत के साथ रामलाल जाट और महेंद्र गहलोत भी अस्पताल में मौजूद रहे।

सीएम गहलोत ने चिकित्सकों और परिजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की है।

डूडी की कुशलक्षेम लेने के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि डूडी की तबीयत नासाज बनी हुई है। उनका ऑपरेशन किया जाना है। जिसके बाद ही पता चल सकेगा। 

डूडी की तबीयन बिगड़ने की खबर पाकर देहात कांग्रेस अध्‍यक्ष बिशनाराम सियाग समेत कई  नेताओं ने अपने स्‍थानीय कार्यक्रम स्‍थगित कर दिए हैं और जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

बीकानेर से कांग्रेस के दिग्गज हैं रामेश्वर डूडी

डूडी का जन्म 1 जुलाई 1963 को जाट परिवार में हुआ था। वे तेजा जी महाराज के बहुत अच्छे उपासक हैं। 

रामेश्वर डूडी बीकानेर के बीरमसर के रहने वाले है और वहां के दिग्गज कांग्रेस नेता रहे हैं। 

रामेश्वर डूडी बीकानेर जिले की नोखा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं।

इसी के साथ डूडी राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता रहे चुके हैं। 

Must Read: सीएम गहलोत का वादा- सरकार बनते ही अगले बजट में पूरी करूंगा आपको दी हुई गारंटी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :