भरतपुर में सड़क हादसा: काम पर जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कार से टकराई, महिला समेत 2 की मौत, कई घायल

काम पर जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कार से टकराई, महिला समेत 2 की मौत, कई घायल
Ad

Highlights

ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 8 लोग भरतपुर के सेवर से मजदूरी करने के लिए चिकसाना जा रहे थे। इनमें 4 महिला और 4 पुरूष सवार थे। ये सभी मजदूर सीसी रोड निर्माण के कार्य के लिए जा रहे थे। इन लोगों के अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी और ईंटें भी भरी हुई थी। 

भरतपुर |  राजस्थान के भरतपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि,  8 लोग घायल हो गए है। 

जानकारी के अनुसार, प्रदेश के भरतपुर जिले में आज मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर को तोड़कर दूसरी तरफ से आ रही कार से जा टकराई। 

ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली का एक पहिया निकल गया और ट्रॉली धड़ाम से पलटी मार गई।

ये भीषण हादसा जयपुर-आगरा हाईवे पर शीशम तिराहे पर हुआ।

दो की मौके पर ही मौत

ये हादसा इतना भयानक था कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें एक महिला शामिल है। 

इस हादसे में 8 लोग भी घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और एक्सीडेंट के चलते बंद हुए मार्ग को फिर से सुचारू किया।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर हाइवे पर यातायात को सुगम करवाया।

पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भिजवाया। 

रोड निर्माण के लिए जा रहे थे सभी मजदूर

पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 8 लोग भरतपुर के सेवर से मजदूरी करने के लिए चिकसाना जा रहे थे। इनमें 4 महिला और 4 पुरूष सवार थे। 

ये सभी मजदूर सीसी रोड निर्माण के कार्य के लिए जा रहे थे। इन लोगों के अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी और ईंटें भी भरी हुई थी। 

इसी दौरान आगरा-जयपुर हाईवे पर गुजरते समय एक वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और एक कार से जा टकराई। 

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में 50 वर्षीय राजकुमार और 17 साल की जानकी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों का आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है।

Must Read: दर्दनाक हादसे में 3 बहनों की मौत, एक की 7 महीने पहले हुई थी शादी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :